Watch: राजस्थान की राजनीति में भूचाल! गहलोत सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी ने PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल
Jaipur News: हेमाराम चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी में फैसला लेने में कमजोरी है, उनके यहां (बीजेपी) पर फैसला लेने में किसी तरह की देरी नहीं करते हैं. उनकी इस टिप्पणी से राजस्थान की सियासत गरमा गई है.
Rajastha Politics: राजस्थान के तमाम राजनीतिक दल इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस (Congress) में सीएम के बदलाव को लेकर गहलोत व पायलट के बीच सियासी घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पायलट गुट लगातार राजस्थान (Rajasthan) की कमान सचिन पायलट को सौंपने की मांग कर रहा है और आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहा है.
इसी बीच पायलट गुट के करीबी व राजस्थान सरकार के वन मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. एक सभा को संबोधित करते हुए हेमाराम चौधरी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की.
फैसला लेने के मामले में मैंने दो ही आदमी देखे हैं मोदी और...'
पीएम मोदी की तारीफ में उन्होंने कहा, ''गुजरात में चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सब कुछ बदल दिया, मुख्यमंत्री भी बदल दिया, मंत्री सहित सबको बदल दिया, हमारी पार्टी में फैसला लेने में कमजोरी है. उनके यहां (बीजेपी) पर फैसला लेने में किसी भी तरह की देरी नहीं करते हैं.''
पीएम मोदी के फैसले के हुए मुरीद, गहलोत सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी की तारीफ़ क्या बोल और क्यो बोला @ABPNews @ashokgehlot51 @SachinPilot @prempratap04 @iampulkitmittal @srameshwaram @santprai @PMOIndia @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/CzUXOC4urC
— करनपुरी (@abp_karan) January 22, 2023
उन्होंने आगे कहा, ''फैसले लेने में मैंने हिंदुस्तान में दो ही आदमी देखे हैं. एक तो इंदिरा गांधी और दूसरे नरेंद्र मोदी...फैसला लेना चाहिए और मजबूती से लेना चाहिए. इंदिरा गांधी मजबूती से फैसले लेती थीं. इंदिरा गांधी ने जो फैसले लिए उनका उल्लेख करने का अभी समय नहीं है. अब के लोग क्या हैं कि वह देखते हैं कि हमें कौन खाता है.''
चुनावों से पहले चिंता का सबब बनी कांग्रेसी की अंतर्कलह
विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह पार्टी के नेताओं और आलाकमान के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस गुटबाजी को खत्म करने के कोशिशें कर चुके हैं. यदि इस गुटबाजी को शांत नहीं किया गया तो यह पार्टी के लिए हार का कारण भी बन सकती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सोमवार से राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र शुरू, 8 फरवरी को अपना अंतिम बजट पेश करेंगे CM गहलोत