Rajasthan Politics: राजस्थान में उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच जारी खींचतान में अब समर्थकों की बयानबाजी तेजी हो गई है. इसी कड़ी में गहलोत गुट के माने जाने वाले विधायक और मंत्री महेश जोशी ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर तंज कसा है.
'वफादारी का सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं'
महेश जोशी ने कहा, "राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को अपनी वफादारी साबित करने के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने जिस विनम्र तरीके से माफी मांगी, उससे जनता के बीच उनका कद बड़ा हो गया है. हम उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकते जो माफी मांगना नहीं जानते."
गुलाम नबी आजाद से की तुलना
वहीं इससे पहले सचिन पायलट ने कहा था कि पीएम मोदी ने सीएम गहलोत की तारीफ की, जिसे हल्के में न लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने कल जो बयान दिए, जो बड़ाइयां कीं, मैं समझता हूं कि यह एक बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम है." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने इसी तरह सदन में गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद का घटनाक्रम हम सबने देखा है. लिहाजा हमें इस घटनाक्रम को हल्के में नहीं लेना चाहिए."
'पार्टी जल्द करेगी कार्रवाई'
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जहां तक अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई का सवाल है तो यह मल्लिकार्जुन खरगे, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल जी के पूरे संज्ञान में है. उस पर भी जल्द कार्रवाई होगी." उन्होंने कहा, "राजस्थान में यह जो अनिर्णय का माहौल बना हुआ है, मुझे लगता है कि उसे भी समाप्त करने का समय आ गया है और पार्टी इस दिशा में बहुत जल्द कार्रवाई करेगी."
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: सचिन पायलट के 'एक्शन' वाले बयान पर CM गहलोत का रिएक्शन, दे डाली ये नसीहत