Rajasthan Politics: राहुल के साथ Ashok Gehlot और पायलट की इन तस्वीरों ने दिया नई चर्चा को जन्म, क्या बन पाएगी केमेस्ट्री?
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में जारी तनातनी के बीच अशोक गहलोत और सचिन पायलट का राहुल गांधी के साथ की तस्वीर वाले ट्वीटस् पॉलिटिकल रोमांच से लबालब भरे हैं.
![Rajasthan Politics: राहुल के साथ Ashok Gehlot और पायलट की इन तस्वीरों ने दिया नई चर्चा को जन्म, क्या बन पाएगी केमेस्ट्री? Rajasthan Politics Ashok Gehlot Sachin Pilot picture with Rahul Gandhi gave birth new discussion will chemistry become fruitful Rajasthan Politics: राहुल के साथ Ashok Gehlot और पायलट की इन तस्वीरों ने दिया नई चर्चा को जन्म, क्या बन पाएगी केमेस्ट्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/68c597538568aab032e78f747f808ce31671607703050369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 18 दिनों तक जारी रहने के बाद आज यानि 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश कर गया. ठीक उसी समय दो अलग-अलग ट्वीट ने राजस्थान कांग्रेस (Congress) की राजनीति को पहले से ज्यादा गर्मजोशी से भर दिया है. खास बात यह है कि दोनों ट्वीट के केंद्र राहुल गांधी हैं. एक ट्वीट में उनका फोटो अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ है तो एक अन्य ट्वीट में वो सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ विश्वास, भरोसा और गर्मजोशी से लिपटे हुए दिखाई देते हैं.
पॉलिटिकल रोमांस का जज्बा पैदा करता है दोनों का ट्वीट
दोनों ट्वीट अब चर्चा के विषय बन गए हैं. काफी संख्या में लोग इसे लाइक कर रहे हैं. खास बात यह है कि दो अलग-अलग ट्वीट में राहुल गांधी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ट्वीट में पॉलिटिकल इमोशंस चरम पर दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं ये फोटो पॉलिटिकल रोमांस और सियासी डॉग फाइट के अलग-अलग अंदाज बयां करते दिखाई दे रहे हैं. अशोक गहलोत का राहुल के साथ फोटो देखकर लगता है कि हम तो अब आखिरी पड़ाव के राही हैं, छोड़ना मत, हमने हमेशा गांधी परिवार का ही साथ दिया है. अब इस उम्र में कहीं जाने का कोई मतलब नहीं होता.
वहीं दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी और सचिन पायलट एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ जकड़े हुए हैं. इममें पायलट के चेहरे के इमोशंस से साफ झलक रहा है कि वो यह सोच रहे हैं कि बस अब अपना दौर आने वाला है राहुल जी, हम दोनों मिलकर कांग्रेस को नई उचाईयों पर ले जाएंगे.
#BharatJodoYatra ने राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया. हरियाणा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ.
राजस्थान में यात्रा का पड़ाव पूरा होने पर हरियाणा को फ्लैग हैंडओवर सैरेमनी के दौरान श्री राहुल गांधी के साथ. pic.twitter.com/AJKZVAVMU9
">
राहुल जी आगे बढ़िए, हमें भूलिएगा नहीं
सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि #BharatJodoYatra ने राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया. हरियाणा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. राजस्थान में यात्रा का पड़ाव पूरा होने पर हरियाणा को फ्लैग हैंडओवर सैरेमनी के दौरान श्री राहुल गांधी के साथ हैं. इस ट्वीट के फोटो को देखकर भारतीय वैवाहिक परंपरा के उस क्षण का आभास कराता है जब एक बाप अपनी बेटी की शादी करने के बाद उसे हमेशा के लिए ससुराल की ओर कदम आगे बढ़ाने को कहता है. साथ ही ये भी कहता है कि अपने ससुराल जाकर मुझे भूल मत जाना. कहने मतलब साफ है हम एक-दूसरे के साथ रहे हैं, और ये आगे बने रहना चाहिए. कुल मिलाकर गहलोत का ट्वीट विदाई समारोह से किसी मेहमान को विदा करने का संदेश दे रहा है, लेकिन राजनीति में होता वो नहीं हो जो दिखाई देता है, और जो दिखाई देता है वो होता नहीं है.
आपके स्नेह, विश्वास और अपनेपन के लिए शुक्रिया राहुल जी.
आपकी आगे की #BharatJodoYatra सफल और मंगलमय हो🙏 pic.twitter.com/vumQJjQrEa
">
सचिन को है बदलाव का पूरा भरोसा
सरी तरफ सचिन पायलट के ट्वीट में जो राहुल के साथ उनका फोटो है वो गर्मजोशी भरा सहज और स्वभाविक लगता है. पायलट राहुल गांधी को संबोधित करते हुए ट्वीट में लिखते हैं — आपके स्नेह, विश्वास और अपनेपन के लिए शुक्रिया राहुल जी. आपकी आगे की #BharatJodoYatra सफल और मंगलमय हो. स
चिन के ट्वीट में भरोसे के दम पर परिवर्तन के संभावित आगाज का संकेत दे रहा है. वो कहते हैं शुक्रिया राहुल जी, भला वो ऐसा क्यों न कहें, राजस्थान जिन क्षेत्रों से भारत जोड़ो यात्रा पास हुआ है वो सचिन के प्रभाव वाला क्षेत्र ज्यादा है. गहलोत इस यात्रा का रूट राजस्थान में बदलना चाहते थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने इससे इनकार कर दिया था. इस मौके का लाभ उठाकर सचिन पायलट ने दौसा जनसभा में राहुल के सामने खुद की सियासी शक्ति का प्रदर्शन किया था. जब राहुल भारत जोड़ो यात्रा लेकर राजस्थान के झालावाड़ पहुंचे, उस समय भी वो उनके साथ थे. फिर राहुल गांधी ने अलवर की गुप्त मीटिंग में जो सुझाव दिए हैं, वो सचिन के उत्साह को बढ़ाने वाला है.
कुल मिलाकर राजस्थान में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को वहां के सियासी चश्में से देखने की कोशिश करें तो ताजा दो अलग-अलग ट्वीट के दो फोटो से यही संदेश हैं कि हालात तो ठीक हैं, बस संभलकर चलने की जरूरत है. अगर हम ऐसा कर पाये तो राजस्थान में बदलाव भी तय है. अगर ऐसा हुआ तो उससे लाभ किसे मिलेगा, इसे तो अब आप भी समझ सकते हैं.
केमिस्ट्री बनाने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं
जहां तक सवाल, राजस्थान में सियासी केमिस्ट्री बनने की है, यह भविष्य के गर्भ में है. ऐसा इसलिए कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सचिन को गहलोत का साथ चाहिए और अनुभवी और राजस्थान के राजनीति के बेताज बादशाह अशोक गहलोत भी जानते हैं कि सचिन साथ नहीं रहे तो उनके अकेले के दम पर कांग्रेस की नैया को इस बार पार लगाना मुश्किल होगा. हां, इस केमिस्ट्री का परिणाम सियासी गर्भ में छुपा है, इसलिए दावे के साथ कुछ भी कहना जल्दबाजी ही माना जाएगा. यानि दोनों के लिए सियासी डॉग फाइट भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 18 दिन तक राजस्थान में रही भारत जोड़ो यात्रा, सियासत का पारा चढ़ने लगा, हो रही है ये चर्चाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)