Rajasthan Politics: भरतपुर पहुंचे मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में फिर से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन हो सकता है. रालोद विधायक सुभाष गर्ग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का आज जायजा लेने आए थे. 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) पर महारानी श्री जया कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम होने जा रहा है.


मंत्री सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का लिया जायजा


सुभाष गर्ग ने आयोजन स्थल पर स्टेज, पार्किंग और हेलीपैड का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शिरकत करेंगे. मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्वी राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है और पूर्वी राजस्थान पर उत्तर प्रदेश की राजनीति का असर भी देखने को मिलता है. मंत्री ने कहा कि मैं राष्ट्रीय लोकदल का विधायक हूं और सरकार में राज्यमंत्री हूं. गठबंधन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का काम है और अब सबका एक ही मुख्य लक्ष्य है किसी भी तरह से बीजेपी (BJP) को हराना है.


23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर कार्यक्रम


किसान सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव के अलावा राज्य सरकार में अन्य मंत्री, विधायक जुटनेवाले हैं. मंत्री सुभाष गर्ग के साथ राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित नगर निगम, यूआईटी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 23 दिसंबर का दिन 'किसान दिवस' के रूप में मनाया जाता है. 


Jodhpur: तेलंगाना विधायक टी.राजा ने AIMIM चीफ को बताया 'ब्लैकमेलर', कहा- 'कैंडिडेट उतारकर बनाते हैं पैसे'