Sonia Gandhi Beneshwar Dham Visit Politics: कांग्रेस (Congress) का उदयपुर (Udaipur) में 13 से 15 मई तक नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir) शुरू होने जा रहा है. इस शिविर के बाद 16 मई को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का डूंगरपुर स्थिति आदिवासियों के प्रयागराज बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham) में दौरा प्रस्तावित है ताकि आदिवासी वोट को रिझाया जा सके जिससे 2023 विधानसभा में फायदा हो. लेकिन, इससे पहले ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक्टिव हो गई है. 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात (Gujarat) के भरूच में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया था और यहीं एलान किया था कि बीटीपी और 'आप' साथ में हैं. गुजरात में तो 'आप' और बीटीपी का गठबंधन हो चुका है और राजस्थान (Rajasthan) में भी इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. गुजरात में नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं. पंजाब जीतने के बाद कॉन्फिडेंस में आई 'आप' अब गुजरात में अपनी पूरी तैयारी के साथ उतर रही है. ऐसे में अब देखा जाएगा कि सोनिया गांधी का दौरा क्या रंग लाता है और आप-बीटीपी गठजोड़ कितनी ताकत दिखा पाता है.


बीटीपी की आदिवासी क्षेत्र में बढ़ती जा रही पैठ
उदयपुर ट्राइबल संभाग है. यहां डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले में 9 सीटों में से 2 बीटीपी के पास हैं. साथ ही पिछले कुछ वर्षों में दोनों जिलों के अलावा प्रतापगढ़ और उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बीटीपी की पैठ बढ़ती जा रही है. क्योंकि डूंगरपुर और बांसवाड़ा की ही बात करें तो करीब 70 प्रतिशत आदिवासी वोटर हैं जो एक तरफ वोट कर सकते हैं. 


बीटीपी में दरार तो कांग्रेस-बीजेपी को फायदा 
अरविंद केजरीवाल भले ही बीटीपी को अपने साथ ले लिया हो लेकिन राजस्थान में इसका नुकसान हो सकता है. क्योंकि बीटीपी में ही दरार की स्थितियां सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा के विधायक राज कुमार रोत 'आप' के गठबंधन से खुश नहीं हैं. वहीं, बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा गठबंधन के पक्ष में हैं. ऐसे में एक ही पार्टी के 2 बड़े नेता अलग राह पर हैं. अगर दरार बढ़ी तो इसका फायदा बीजेपी और कांग्रेस को मिलेगा.


'आप' के साथ पार्टी विचार करेगी
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेला राम घोघरा ने एबीपी को बताया कि आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) गुजरात में साथ हो चुकी है. आने वाले समय में राजस्थान में भी ऐसी स्थिति हुई तो पार्टी इस बात पर विचार करेगी. अगर कोई इस विचार के साथ नहीं है तो वो अपनी समस्या बता सकता है लेकिन निर्णय पार्टी स्तर पर जो होगा वहीं रहेगा.


ये भी पढ़ें: 


Pokhran Nuclear Test: आज ही के दिन पूरी दुनिया को चौंकाते हुए परमाणु हथियारों वाला देश बना था भारत, ये थी सबसे बड़ी चुनौती?


JP Nadda in Rajasthan: सूरतगढ़ में जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत पर बोला हमला, कहा- जनता सड़कों पर थी और सीएम जन्मदिन मना रहे थे