Bharat Jodo Yatra: भरतपुर (Bharatpur) पहुंचे बीजेपी सांसद (BJP MP) और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को इमेज बनाने की एक्सरसाइज बताया है. राठौर राजस्थान (Rajasthan) में जन आक्रोश रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश रैली जनता का गुस्सा है. राहुल गांधी की यात्रा से रैली का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को इमेज बनाने पर करोड़ों रुपए खर्च करने होते हैं, लेकिन हमें इमेज बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की इमेज बिल्ड के लिए 7वीं एक्सरसाइज है. प्रेसवार्ता में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला.


राठौड़ ने बताए क्यों हो जाते हैं परीक्षा के पेपर लीक?


उन्होंने कहा कि प्रदेश में होनेवाली परीक्षा की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनजीओ को दिए जाने के कारण पेपर लीक हो जाते हैं. पिछले चार वर्षों में कांग्रेस सरकार के किए गए काम जानता के सामने हैं. राजस्थान की जनता से मिली जिम्मेदारी को कांग्रेस सरकार ने 4 वर्षों में बिल्कुल नहीं निभाया है. उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में जारी कलह पर भी तंज कसा और कहा कि अंदरूनी लड़ाई पहले ही साल से साफ नजर आ रही थी. पार्टी में रस्साकशी और गुटबाजी का दौर जारी था.


Rajasthan Congress: राजस्थान के 30 जिलों में अभी तक नहीं हैं कांग्रेस अध्यक्ष! जानें कब होगा नाम का एलान


नेताओं को भी पता नहीं था कि सरकार कब तक रहेगी या कब गिर जाएगी. बहरहाल, कांग्रेस नेताओं की अंदरूनी लड़ाई से हमें कोई मतलब नहीं लेकिन जनता की जिम्मेदारी को कांग्रेस निभा नहीं पाई. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में कांग्रेस सरकार की चाल बिगड़ी, लेकिन चेहरा जनता का बिगड़ा. राजस्थान पूरे देश के अंदर बदनाम हो चुका है. प्रदेश महिलाओं के मान सम्मान और शौर्य के लिए माना जाता था. देश में आज रेप के मामले में राजस्थान नंबर वन है.


चुनावों के समय नाट्कीय ढंग से बड़े-बड़े वादे किए गए. राजस्थान की भोली जनता झूठए वादों से गुमराह हो गई. राजस्थान की जनता को आज पछतावा हो रहा है. किसानों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की बात कही गई थी. उसका आंकड़ा डेढ़ लाख भी पार नहीं कर पाया. लाखों युवा बेरोजगारी भत्ते की लाइन में खड़े हैं.


प्रदेश के युवा स्वाभिमान से परीक्षा पास कर नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन प्रतियोगी परीक्षा के बार-बार पेपर लीक हो जाते हैं. प्रतियोगी परीक्षा मजाक बन गई है. राजस्थान में कम से कम 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. परीक्षा के पेपर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक एनजीओ को दी गई है. पेपर लीक कांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.


राठौर ने किसानों को मिलनेवाले समर्थन मूल्य पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि उपज तैयार होने पर किसानों को समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिलता. केंद्र से मिलनेवाले यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. यूरिया सप्लाई की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार पूरी नहीं कर पाती. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि राजस्थान में मंत्री के जन्मदिन पर यूरिया से लदी ट्रेन की तीन बोगी किसानों को देने की बजाय खास लोगों में बांट दिया गया.


राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 8 लाख मीट्रिक टन यूरिया की डिमांड की थी. केंद्र सरकार ने पुराने आंकड़े देखते हुए 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया भेज दिया. फिर भी सप्लाई ठीक नहीं हुई और यूरिया की कालाबाजारी कर दी गई. उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर हर रोज रेप की 18 वारदात हो रही है.


प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर भी साधा निशाना 


1 महीने में 6 सौ से ज्यादा अपहरण और 5 सौ से ज्यादा हत्या का आंकड़ा है. अपराध से भरतपुर भी नहीं बचा है. होर्डिंग पर लगे सीएम के फोटो की सुरक्षा हो जाएगी लेकिन जनता की सुरक्षा नहीं हो रही है. प्रदेश में 5 सौ से ज्यादा रजिस्टर्ड गैंगस्टर हैं. गैंगस्टरों को राजस्थान में संरक्षण मिल रहा है. अपराध का स्तर इस कदर खराब हो गया है कि दूसरे राज्यों में नहीं मिलनेवाले गुंडे राजस्थान में मिल जाते हैं.


गुंडों को अन्य राज्यों की पुलिस राजस्थान से पकड़ कर ले जाती है. राजस्थान में कन्हैया लाल जैसे लोगों की गर्दन कट रही है. कहीं न कहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था कमजोर हुई है. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का पूरा फोकस कुर्सी की तरफ है. कुर्सी बचाने के लिए कुर्सी बचाओ स्कीम शुरू की गई है. स्कीम के अंदर हर विधायक और मंत्री को पूरी छूट है. हर विधायक को मंत्री नहीं बना सकते तो इसलिए विधायकों को खुली छूट है.