Rajasthan Politics: '...एक ही ऑटो में आ जाएंगे कांग्रेस के विधायक', BJP नेता भवानी सिंह रजावत का तंज
Rajasthan Politics: बीजेपी नेता भवानी सिंह राजावत ने राहुल गांधी से सवाल किया कि राज्य के 60 लाख किसान अभी तक कर्जमाफी का इंतजार क्यों कर रहे हैं? फसलों के नुकसान का मुआवजा भी उन्हें क्यों नहीं मिला?
Jan Akrosh Yatra: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में एक साल का ही समय बचा है और इससे पहले चुनावी संग्राम शुरू हो गया है. नेताओं के शब्दबाण तेजी से चल रहे हैं. एक के बाद एक नेता अपने वक्तव्य से सुर्खियों में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में इस बार पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने अपने चिर परिचित अंदांज में कांग्रेस पर हमला बोला है. भवानी सिंह ने शुक्रवार को कैथून में आयोजित जन आक्रोश रैली में लाडपुरा विधानसभा इलाके के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान भवानी सिंह राजावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार 4 साल से 'गद्दार' और 'वफादार' की लड़ाई में जूझ रही है. अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कोई व्यवधान पैदा नहीं हो, इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के हाथ खड़े करवा दिए. लेकिन, इनके दिलों में इतना जहर भरा है कि वह चुनाव तक नहीं निकल पाएगा. राजावत ने कहा कि कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री ने यह कह दिया है कि यही हालात रहे तो आगामी विधानसभा में कांग्रेस के विधायक जीप में ही विधानसभा पहुंच जाएंगे.
भवानी सिंह राजावत ने कहा, "मंत्री जी भी गलतफहमी में हैं. जीप में नहीं बल्कि ऑटो में ही विधायक आ जाएंगे और कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में प्रतिपक्ष का नेता भी नहीं बना पाएगा."
'60 लाख किसान 1.20 लाख करोड़ की कर्जमाफी का इंतजार क्यों कर रहे हैं?'
बीजेपी नेता ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. 1 से 10 तक की गिनती में ही कर्जा माफ करवाने वाले राहुल गांधी जनता को यह बताएं कि राज्य के 60 लाख किसान 1.20 लाख करोड़ की कर्जमाफी का इंतजार क्यों कर रहे हैं? कर्जमाफी को छोड़कर किसानों को यह भी बताना पड़ेगा कि भारी ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का मुआवजा 3 साल से क्यों नहीं मिला? उन्होंने कहा कोटा बूंदी बारां झालावाड़ पूरी तरह से डूब गए करोड़ों का नुकसान हुआ, लेकिन किसानों को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली.
'राजस्थान पहली बार 5 लाख करोड़ के ऋण में डूब गया'
भवानी सिंह राजावत ने कहा कि अभी प्रदेश में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. उसकी फसल बबार्दी की कगार पर है, लेकिन सत्ता में बैठे नेताओं को आपस में लड़ने से ही फुरसत नहीं है. राजस्थान पहली बार 5 लाख करोड़ के ऋण में डूब गया है, 70 लाख युवा बेरोजगार हैं और मुख्यमंत्री केवल 1 लाख लागों को रोजगार देने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में 'जन आक्रोश' दिखाने के लिए रवाना हुए BJP के 'रथ', सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना