Rajasthan Politics News: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जहां अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निशाने पर हैं वहीं अब विपक्षी बीजेपी (BJP) भी लगातार हमलावर है. जोधपुर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप लगाए हैं.


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि डिजिटल करेंसी की भाषा में जिस तरह से गूगल पे को जी-पे के नाम नाम से जाना जाता है. वैसे ही राजस्थान में जी-पे, गहलोत पे बन गया है. राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं.' 


गजेंद्र शेखावत ने सीएम गहलोत पर लगाए तुष्टिकऱण के आरोप
शेखावत के सामने पत्रकारों ने जब जयपुर में हो रहे पलायन के मुद्दे पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि यह सब मौजूदा सरकार के कारण हो रहा है. पत्रकारों ने पूछा कि जयपुर के एक विधानसभा क्षेत्र में लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि पार्षद अकील अहमद कुरैशी के कारण उन्हें पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है और यहां तक कई मकान भी उस इलाके में बिक गए हैं, इस पर शेखावत ने कहा, 'ऐसी परिस्थितियां राजस्थान में कई क्षेत्रों में हैं. पिछले साढ़े चार साल में अशोक गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण का काम किया है. तुष्टिकरण के अनेक मामले हुए हैं. कई घटनाएं मैं आपके सामने रख सकता हूं.'



बहुसंख्यक समाज डर और भय में जी रहा- गजेंद्र शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या के पहले राजस्थान में जिस तरह से दंगे हुए, गहलोत जी अपने वोट बैंक के लिए एक मजहब विशेष के लोगों को खुश कर रहे हैं, यहां मंदिरों को ढहाया गया. एकबार फिर राजस्थान समाज को मुगलिया औरंगजेब शासन की याद आ गई. बहुसंख्यक समाज आतातायों के डर, भय और दबाव से पलायन कर रहे हैं. इसमें सीएम गहलोत के संरक्षण के कारण दबाव बना रहे हैं. पलायन को मजबूर हुए लेकिन चाहे कितना भी दमन करने की कोशिश करें, सीएम गहलोत उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.'


य़े भी पढ़ें-


Rajasthan: जल्द दौड़ेगी उदयपुर में टॉय ट्रेन, सिर्फ 35 रुपये में उठा सकेंगे सफर का लुत्फ