Rajasthan BJP Jan Akrosh Rally: राजस्थान (Rajasthan) में बिगड़ी पेयजल व्यवस्था, बिजली संकट, चिकित्सा और कानून व्यवस्था से आमजन में आक्रोश व्याप्त है. आमजन की मूलभूत और स्थानीय समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी 7 जून को अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rally) के साथ प्रदर्शन करेगी. इसकी तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. इसमें सांसद-विधायकों के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई. बैठक में देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के वर्तमान वक्त में चारों तरफ अराजकता और दहशत का माहौल है. आमजन मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहा है. खुलेआम अपराध हो रहे हैं. अपराधी बेखौफ होकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं.


सरकार के खिलाफ जारी किया जाएगा ब्लैक पेपर
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया जाएगा. नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि किसानों को ना तो पीने का पानी मिल रहा है और ना ही बिजली. इन्हें न्याय दिलाने के लिए बीजेपी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सरिता गैना ने कहा कि महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार किया है.


बीते 8 साल में हर वर्ग का उत्थान
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 8 साल के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग का उत्थान किया है. पीएम मोदी के शासनकाल में किसानों, महिलाओं, दलितों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जो योजनाएं शुरू हुईं वो देश के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं. समाज के प्रत्येक वंचित और जरूरतमंद व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिला है.


ये पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पीसांगन प्रधान दिनेश नायक, सभापति अनिता मेवाड़ा, कमल पाठक, अर्जुन सिंह, संपतराज जैन, यज्ञेश शर्मा, चेतन गोयर, प्रहलाद शर्मा, डूंगर सिंह रावत, मुकेश कंवर राठौड़, इंदु मित्तल, सुनीता यादव, महेंद्र मझेवला, उर्मिला कुमावत सहित जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष व आंदोलन संयोजक उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें:


Rajya Sabha Election 2022: सीएम गहलोत का दावा- राज्यसभा चुनाव में जीतेंगे कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप


Rajasthan Election: ओवैसी बोले- राजस्थान में अगले साल पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान