Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला, कहा-भारत को तोड़ने वालों से हाथ नहीं मिलाएगी जनता
Rajasthan News: BJP की जनआक्रोश सभा में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को कई बार तोड़ा.पहली बार देश का बंटवारा स्वीकार किया. दूसरी बार कबाइली आक्रमण के समय सेना भेजकर पीओके बनने दिया.
![Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला, कहा-भारत को तोड़ने वालों से हाथ नहीं मिलाएगी जनता Rajasthan Politics BJP Leader Gajendra Singh Shekhawat attacked on Congress and Ashok Gehlot Goernment ANN Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला, कहा-भारत को तोड़ने वालों से हाथ नहीं मिलाएगी जनता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/f521a86df74c4da89dc287a76818ad601673404022967271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जोधपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जिस कांग्रेस ने देश को जाति और भाषा के आधार पर बांटा हो,जिसने भारत के टुकड़े होना स्वीकार किया हो, उस कांग्रेस के युवराज भले ही आज 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान चला रहे हो,लेकिन जनता सब समझ चुकी है.अब उनसे हाथ नहीं मिलाने वाली. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री खुद को बेबस कहते हैं. ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है?
मंगलवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र के पाल में बीजेपी की जनआक्रोश सभा में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को कई बार तोड़ा.पहली बार देश का बंटवारा स्वीकार किया.दूसरी बार कश्मीर पर कबाइलियों के आक्रमण में समय पर सेना नहीं भेजकर पीओके बनवाया.कांग्रेस ने चीन के साथ युद्ध में भूमि गंवाई.देश को जाति,धर्म और भाषा के आधार पर बांटा.वही कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है.कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है. यह अभियान भी कांग्रेस की एक नौटंकी है.
डोटासरा कौन होते हैं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के उस बयान पर भी केन्द्रीय मंत्री ने चुटकी ली कि डोटासरा कहते हैं कि इस बार बन्नाजी (गजेन्द्र सिंह शेखावत) को संसद में नहीं भेजना है.मैं पूछता हूं कि संसद में किसे भेजना है,यह तय करना जनता का काम है.यह डोटासरा जी तय नहीं करेंगे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह वही कांग्रेस है,जिसने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था.आज उसी कांग्रेस को हिंदू याद आ रहे हैं.क्या आप ऐसी कांग्रेस से हाथ मिलाओगे,जो राम को ही नहीं मानती.जिस कांग्रेस पार्टी ने घोटालों के नए कीर्तिमान बनाए.जिस कांग्रेस पार्टी ने धरती के अंदर कोयले से लेकर आसमान में तारों तक में घोटाला किया,जिस पार्टी ने देश को विदेशी ताकतों के सामने झुकने को मजबूर किया.जिनके घोटालों की कालिख से हाथ रंगे हुए हैं,उनके साथ क्या आप हाथ मिलाना पसंद करोगे?
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज पनप रहा है.भूमाफिया, बजरी माफिया और नकल माफिया. इन माफिया को प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों का सरंक्षण प्राप्त है.इसलिए इनके हौसले बुलंद हैं.महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं.राजस्थान में बलात्कार की 27 हजार घटनाएं हुई हैं.महिलाओं के साथ बलात्कार, अपराधियों को संरक्षण देने का पाप इस गहलोत सरकार ने किया है. सात हजार से ज्यादा निरपराध लोगों की हत्या हुई हैं. इसके बावजूद इस सरकार का मुखिया लाचार होकर कहता है कि मेरा बस चले तो मैं रेपिस्टों को,माफिया को सिर मुंडवाकर घुमाऊं.शेखावत ने कहा कि जब एक प्रदेश का मुख्यमंत्री इतनी लाचारी जता रहा है तो प्रदेश में सुशासन कैसे आएगा?
किसान को नहीं मिल रही खाद
शेखावत ने किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में खाद की जितनी मांगी, उसकी दस प्रतिशत ज्यादा खाद पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने भेजी. रूस- यूक्रेन युद्ध के चलते पूरी दुनिया में खाद की कीमत बढ़ी गई,लेकिन मोदी जी ने तय किया कि मेरे अन्नदाता पर एक रुपए का भी बोझ नहीं बढ़ना चाहिए.इसलिए भारत सरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर एक हजार करोड़ से ढाई हजार करोड़ कर दिया,लेकिन राजस्थान के किसान की खाद गोदामों में पड़ी रही और किसान कालाबाजारी में खाद खरीदते रहे.कर्जा माफी नहीं होने से किसान आत्महत्या कर रहे हैं?
नकल प्रकरण की सीबीआई जांच का वादा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नकल माफिया ने राजस्थान के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.एक पेपर लीक होता तो शायद जनता माफ कर देती,लेकिन यहां लगातार पेपर लीक हो रहे हैं.यहां कौन प्रश्रय दे रहा है.अभी रीट की परीक्षा में जिस आरोपी ने पेपर लीक किया,वहीं अभी बस में पेपर लीक करवा रहा था.इसकी जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए,लेकिन यदि सीबीआई को जांच दे दी होती तो जांच की आंच इनके मंत्रियों के गले तक पहुंच जाती.सब मिलीभगत से हो रहा है.उन्होंने घोषणा की कि बीजेपी की सरकार बनी तो नकल प्रकरण की जांच सीबीआई से कराएंगे और पिछले रास्ते से जिन्होंने नौकरी हासिल की,उन्हें सींखचों के पीछे भेजने का काम करेंगे.
शेखावत ने कहा कि 2018 में इन्होंने कहा था जोधपुर में लिफ्ट कैनाल का तीसरा फेज बनाएंगे.आज 2023 हो गया.अब तक नहीं बनाया.जो मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र में काम नहीं कर सका.वह ईआरसीपी क्या बनवाएगा? जब चार साल आपका राज था,उस समय आपने कुछ किया नहीं,अब राज जाने वाला है,तब झूठी घोषणा कर रहे हैं.इसी तरह जल जीवन मिशन में भी सरकार का काम बेहद धीमा है.गहलोत सरकार नहीं चाहती कि इस मिशन का काम पूरा हो. क्योंकि उसे डर है कि जब गांवों में पानी पहुंच जाएगा तो इसका क्रेडिट कहीं मोदी जी को न मिल जाए.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)