Rajasthan: 'बेरोजगारों को नहीं दिया न्याय, तो चुनाव में सिखाएंगे सबक', धरने पर बैठे BJP सांसद मीणा का बयान
Rajasthan Paper Leak Case: राज्यसभा सांसद ने कहा कि पर लीक कर बेरोजगारों के सपने तोड़ने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है. राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर पिछले साल लीक हो गया था.
RPSC Paper Leak: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने 17 जनवरी को कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं किया, तो राजस्थान के युवा विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे. बीजेपी सांसद मीणा पेपर लीक को लेकर धरने पर बैठे हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का बड़े अपराधियों को पकड़ने इरादा नहीं है. राज्य सभा सांसद ने मंगलवार को जयपुर के बाहरी इलाके में धरना शुरू किया. इससे पहले उन्होंने पेपर लीक के विरोध में एक मार्च निकाला था, जिसे पुलिस ने रोक दिया था. किरोड़ी मीणा ने कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बिना किसी राजनीतिक पक्षपात के युवाओं की आवाज सुननी चाहिए और उनकी मांगों को ईमानदारी से पूरा करना चाहिए.
ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
मीणा ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार का पेपर लीक में शामिल बड़े अपराधियों को पकड़ने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पेपर लीक कर बेरोजगारों के सपने तोड़ने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है. राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर पिछले साल लीक हो गया था, जिसके बाद यह पेपर रद्द कर दिया गया था. इससे पहले कुछ अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर भी लीक हुए थे.
बीजेपी पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमला करती नजर आई है. साथ ही बीजेपी राजस्थान सरकार पर वरिष्ठ अधिकारियों और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाती रही है. विपक्ष ने पेपर लीक का मामला विधानसभा में उठाया, उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया. बता दें कि सिर्फ बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस के अंदर से भी पेपर लीक को लेकर विरोधी सुर सुनाई देते रहते हैं. कांग्रेस के बड़े नामों में शामिल सचिन पायलट ने भी पेपर लीक मामले पर मंचों से गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः