Rajasthan News: राजस्थान में अगले साल ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. राजस्थान की रार कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह को लेकर बीजेपी (Rajasthan BJP) उत्साहित है. पार्टी के भीतर खुलेआम खींचतान ने बीजेपी को बोलने का मौका दे दिया है. अजय माकन (Ajay Maken Resigns) के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition Gulab Chand Kataria) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने माकन की बात को सही ठहराया है. कटारिया ने कहा कि अगर बैठक में माकन का अपनाम हुआ है तो इससे पार्टी में फ्रैक्चर दिखाई दे रहा है.


क्या कहा गुलाब चंद कटारिया ने 
अजय माकन के राज्य कांग्रेस प्रभारी के रूप में पद छोड़ने पर राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि माकन ने जो कुछ भी कहा वह सही है. अगर एक बैठक में उनका अपमान किया गया है जहां (अब) पार्टी प्रमुख मौजूद हैं और सभी विधायक अलग स्थान पर इकट्ठे हुए हैं तो पार्टी के अनुशासन में फ्रैक्चर दिखाने के लिए इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है. 


काफी नाराज चल रहे हैं माकन
बता दें कि माकन के इस्तीफे से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच राज्य के चूरू में विधानसभा के उपचुनाव भी होने वाले हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी राज्य में प्रवेश करने वाली है. ऐसे में पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. बताया जा रहा है कि माकन काफी नाराज चल रहे हैं. उनके इस्तीफे को दबाव की राजनीति बताया जा रहा है. इससे पहले अजय माकन ने जयपुर में 25 सितंबर के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से आग्रह किया था कि अब उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए. गौरतलब है कि 25 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई गई थी. गहलोत खेमे के तीन विधायकों ने इस बैठक में भाग नहीं लिया और उन्होंने अपनी अलग बैठक की थी. 


Rajasthan News: राजस्थान में यूरिया संकट के बीच CM Ashok Gehlot की किसानों से अपील, जानिए क्या कहा