Rajasthan Politics: 'मतलब घर का मुखिया सही नहीं है', BJP सांसद जसकौर मीणा का CM गहलोत पर तंज
Rajasthan Politics: जसकौर मीणा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दम पर तो काम किया नहीं, ऊपर से केंद्र सरकार की योजनाओं को भी ठीक से लागू नहीं करा पाई.
Rajasthan Politics: एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कुछ ही दिन में एमपी से राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. दूसरी तरफ बीजेपी जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rath Yatra) की शुरुआत करेगी. इस बीच राजस्थान में चुनावी हमले तेज हो रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं. जन आक्रोश रैली की तैयारियों का जायजा लेने कोटा आईं सांसद जसकौर मीणा (Jaskaur Meena) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर तीखा हमला किया है.
जसकौर मीणा ने जहां राहुल गांधी को अंतरराष्ट्रीय नेता बताया, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्वार्थी बता दिया. जसकौर मीणा ने सोमवार को कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो' शब्द की जगह 'कांग्रेस जोड़ो' के नाम से होना चाहिए था. उन्हें पहले कांग्रेस को जोड़ना चाहिए, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस के बारे में सभी जानते हैं. मीणा ने कांग्रेस सरकार पर, उनकी योजनाओं और आपसी कलह पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
'घर की लड़ाई सड़कों पर आ गई, मतलब घर का मुखिया सही नहीं है'
जसकौर मीणा ने कहा कि प्रदेश में कुछ एक दो कामों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. छोटे काम को जोर से बोलकर बताने से सच छुपने वाला नहीं है. मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के कुछ समय बाद से ही कुर्सी के लिए आपसी खींचतान शुरू हो गई. घर की लड़ाई घर में रहनी चाहिए, अगर सड़कों पर आई, मतलब मुखिया सही नहीं है, उसके मन में स्वार्थ है. आंतरिक कलह के कारण विकास अवरुद्ध हुआ है.
'केंद्र की योजनाएं भी ठीक से लागू नहीं कर पा रहे'
जसकौर मीणा ने कहा कि सरकार ने अपने दम पर तो काम नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाएं, जिनका लाभ लोगों को मिलना चाहिए था, उन्हें भी ठीक से लागू नहीं कर पाए. कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कहा कि कांग्रेस के चार साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसमें वह पूरी तरह फेल रही है. जन आक्रोश रैली एक-एक क्षेत्र में जाकर जनता से लिखित में शिकायत लेगी और उसे घोषणा पत्र में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मावजी महाराज का डिजिटल म्यूजियम, केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने किया एलान