Rajasthan BJP News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कब होगी ? इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी. फिलहाल अभी उन्होंने कोई डेट नहीं बताई है. दरअसल, कल भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे. तभी से जहां पर चर्चा शुरू हो गई है कि विधायक दल की बैठक कब होगी? उन्होंने कहा पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी. तमाम अटकलें लगाई जा रही थी कि आज बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी इस बात को साफ-साफ बता देंगे कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक कब होनी है ? उन्होंने कहा कि बीजेपी का मजबूत नेतृत्व है इसलिए यहां सबकुछ ठीक है. 


ज्यादातर विधायक जयपुर में हैं 


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर विधायक जयपुर में पहुंच गए हैं. कई विधायक बाड़मेर, दौसा, करौली और बारां के सुबह ही बीजेपी कार्यालय आ गए. एक विधायक ने बताया है की विधायक दल की बैठक कब होगी उन्हें भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन वह जयपुर में ही दो से तीन दिन रहने वाले हैं. ऐसे में आज शाम तक सभी विधायक आ जायेंगे. कुछ विधायक कल सुबह तक जयपुर आ जायेंगे. 




सस्पेंस बरकरार है 


भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक को लेकर के अभी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि, कई दिग्गज नेता जयपुर से बाहर हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे सिंधिया जयपुर में नहीं होने की वजह से अभी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. सीपी जोशी ने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके यहां खुद नेता प्रतिपक्ष तय नहीं हो पा रहे हैं. वह अपने नेता प्रतिपक्ष को तय करें और अपना खुद देखें.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Rape News: दौसा में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, शादी समारोह में हुआ रेप, हालत गंभीर