एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
Rajasthan Politics: कांग्रेस में घमासान पर बीजेपी हमलावर, सतीश पूनिया ने पूछा- कौन चला रहा है राजस्थान की सरकार?
Rajasthan Politics: सतीश पूनिया ने कहा कि जब मंत्रिमंडल इस्तीफा दे चुका है, तो सरकार कौन चला रहा है और जब सरकार नहीं चल रही है तो लम्पी वायरस जैसी महामारी में गायों सहारा कौन बनेगा?
Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) का सियासी घमासान एक बार फिर सबके सामने खुलकर चल रहा है. साफ नहीं हो पा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) होंगे और राजस्थान का सीएम कौन होगा? पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) तो इस बार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच अब बीजेपी (BJP) की तरफ से कांग्रेस पर लगातार हमला बोला जा रहा है. उदयपुर (Udaipur) पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में गहलोत के मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है, तो राजस्थान की सरकार कौन चला रहा है?
सतीश पूनिया ने कहा कि दिल्ली से लेकर राजस्थान तक का मौसम ठीक है, लेकिन कांग्रेस का बिगड़ा हुआ है. कांग्रेस में जिस तरफ से घटनाक्रम चल रहा है, उनसे पूछेंगे तो यही कहेंगे कि घर की बात है, लेकिन इस घमासान का दंश राजस्थान की जनता को पिछले 4 सालों से भुगतना पड़ रहा है. बढ़ता अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगार आदि को कौन देखेगा और जनता को निजात दिलाएगा. उन्होंने कहा कि विचित्र सी बात है कि ऑफिस भी जा रहे हैं और इस्तीफा भी दे दिया है, तो दोनों काम नहीं हो सकते हैं. रात को तबादले हो रहे हैं. गनमैन उन्होंने रखा हुआ है, ऐसी परिस्थिति के अंदर सरकार का स्टेटस क्या है, यह एक तरीके की संवैधानिक मशीनरी का फेल्योर जैसा है.
'बीजेपी प्रचंड बहुमत से बनाएगी सरकार'
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जब मंत्रिमंडल इस्तीफा दे चुका है, तो सरकार कौन चला रहा है और जब सरकार नहीं चल रही है तो लम्पी वायरस जैसी महामारी में गायों सहारा कौन बनेगा? उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार का ट्रेंड 2023 में होने वाले चुनाव में भी देखने को मिलेगा और बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी और इसे तोड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2024 में भी लोकसभा की 25 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. आपको बता दें कि सतीश पूनिया निजी यात्रा पर उदयपुर पहुंचे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
शिक्षा
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Hockey
Advertisement