Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP President Satish Poonia) ने अलवर (Alwar) के थानागाजी और राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में जाकर गहलोत सरकार को चेताया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन ने बार-बार पेपर लीक (Paper Leak) से नौजवानों के सपने तोड़ने का काम किया है. 2023 में जनता जनार्दन का आक्रोश हमेशा के लिए राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई करेगा. कांग्रेस सरकार के शासन में अराजकता और जंगलराज की स्थिति बनी हुई है. गैंगस्टर, माफिया, लूट, हत्या, डकैती के लिए राजस्थान की चर्चा हो रही है. 


'राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन कर चले गए'


सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 2018 में किसानों से संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन 4 वर्षों से 69 लाख किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं. 200 से अधिक किसान कर्ज से तंग आकर सुसाइड कर चुके हैं. 18 हजार से अधिक किसानों की जमीन नीलाम हो चुकी है. लेकिन अशोक गहलोत संवेदनहीन बने हुए हैं. उनके नेता राहुल गांधी भी राजस्थान में राजनीतिक पर्यटन करके चले गए. लेकिन किसानों किया गया वादा पूरा नहीं किया.


गहलोत बंद करें तुष्टिकरण की राजनीति-पूनिया


पूनिया ने अशोक गहलोत से तुष्टिकरण की राजनीति बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर में रामनवमी और हिंदू नववर्ष के जुलूसों पर पथराव होता है. उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी जाती है और कोटा में हिजाब के मामले पर पीएफआई को रैली रैली करने की अनुमति देती है.


कांग्रेस सरकार के शासन में दर्जनों बार पेपर लीक हो चुके हैं. ऐसी क्या वजह है कि बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है? उन्होंने कहा कि क्या ये सब सरकार के संरक्षण में नहीं हो रहा है? क्या सरकार में बैठे लोगों की सांठगांठ नकल माफिया गिरोह से नहीं है?  जब तक कांग्रेस सरकार पेपर लीक में शामिल बड़े मगरमच्छों को जेल में नहीं डालेगी तब तक युवाओं के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा. 


BJP नेता ने क्यों कहा- 'पूर्वी राजस्थान के विधायक 'हाथी' पर बैठकर आए थे, लेकिन 'हाथ' का शिकार हो गए'?