Rajasthan Politics: 'राजस्थान की पवित्र भूमि पर राहुल गांधी को पैर रखने का भी अधिकार नहीं था. उन्होंने इसी धरती पर 1 से 10 तक गिनती गिन कर किसान कर्ज माफी की घोषणा की थी, जो कि अभी तक पूरी नहीं हुई है. उन्हें राजस्थान के किसानों को अपना मुंह दिखाने का भी अधिकार नहीं है. क्योंकि उनकी की गई किसान कर्ज माफी की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है.' 


राहुल गांधी पर कोटा आई बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी विजया रहाटकर ने आंकड़ों सहित बताया कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. महिला अत्याचारों की पराकाष्ठा है, अपराधों की गिनती थम नहीं रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने जहां राहुल गांधी पर हमला बोला. वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाए.


'16 बार पेपर लीक हो चुके हैं'
विजया रहाटकर ने कहा कि युवा वर्ग बेहद निराश, हताश और परेशान है. कांग्रेस की राज्य सरकार के पास युवाओं के लिए कहीं कोई योजना नहीं है, कोई विश्वास नहीं है. 16 बार पेपर लीक हो चुके हैं. कुल मिलाकर राजस्थान में जंगलराज है. भ्रष्टाचार, अत्याचारों का अंतहीन सिलसिला चल रहा है. यह सरकार आपसी लड़ाई और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े बहुमत से अपनी अगली सरकार बनाएगी.
 
'अशोक गहलोत ने युवाओं के भविष्य पर चलाया हथौड़ा'
विजया रहाटकर ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में सीएम अशोक गहलोत को कई मामलों में कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्राओं और सभाओं को जनता का जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद मिला है. अशोक गहलोत ने युवाओं के भविष्य पर हथौड़ा चलाया है. कांग्रेस की 2023 में विदाई तय है. राजस्थान के आमजन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. 


बीजेपी की ऐतिहासिक जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से ये आक्रोश खुलकर सामने आया है. बीजेपी की यह जन आक्रोश यात्रा प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक जीत का 2023 में अध्याय लिखेगी, जिसे युगों-युगों तक याद रखा जाएगा.
 
'राहुल गांधी जहां-जहां पहुंचे, वहां बिजली आई, उनके जाते ही चली गई'
बीजेपी राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राजस्थान का किसान कह रहा है कि जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंची, वहां-वहां बिजली आई. लेकिन कांग्रेस नेता के जाते ही बिजली भी गुल हो गई. किसान कांग्रेस शासन से इतना परेशान हो चुका है कि आने वाले 20 वर्षों तक भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देंगे. यह निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार में बैठे लोगों की संलिप्तता है. अशोक गहलोत बड़े मगरमच्छों को लगातार बचाने में जुटे हैं.


'जनता के काम रिश्वत से होते हैं'
बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजस्थान का युवा अब संकल्प ले चुका है कि साल 2023 के विधासभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगा और पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत से बीजेपी सरकार राजस्थान में बनेगी. कांग्रेस शासन में राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और जनविरोधी कांग्रेस सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला रखा है. 


विजया रहावट ने कहा कि जनता के काम रिश्वत लेकर किए जा रहे हैं. कई मंत्री, विधायक भी इस बात से परेशान होकर भ्रष्टाचार के मामले मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके हैं. इस कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान युवा और किसान हैं, 2023 में सभी वर्ग कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की 47 और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, तीसरी लिस्ट जारी