Alwar BJP Jan Hunkar Rally: बीजेपी की तरफ से 5 मई को अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ अलवर (Alwar) में एक जन हुंकार रैली (Jan Hunkar Rally) का आयोजन किया जा रहा है. इसका नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) करेंगे. इस रैली में गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी सहित डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित (Kirodi Lal Meena) सांसद और विधायक शामिल रहेंगे. इस रैली में करीब 20 हजार लोगों के जुड़ने का दावा किया जा रहा है. रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सुर्खियों में है अलवर
अलवर इन दिनों राजगढ़ में तोड़े गए मंदिरों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अलवर में मूक बधिर बालिका से अत्याचार का मामला हो या कठूमर में गोशाला को बुलडोजर से तोड़े जाने का मामला, बीजेपी इन मुद्दों को लेकर लगातार गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. वहीं, अलवर सहित प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचारों और बिजली पानी के मुद्दों पर बीजेपी की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ हुंकार रैली का आयोजन सिंह द्वार अलवर से किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष संजय नरुका ने बताया कि 5 मई को सुबह 9 बजे कम्पनी बाग में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व हुंकार रैली का आयोजन होगा जिसमें गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, किरोड़ी लाल मीणा, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ सहित कई सांसद और विधायक शामिल रहेंगे.
ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
इस मामले में अलवर एसपी तेजस्वीनी गौतम का कहना है रैली के दौरान पार्किंग से लेकर एहतियात के तौर पर रूफटॉप और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरी निगाह रखी जाएगी. इसके अलावा एसटीएफ और 2 आरएसी की कम्पनियां भी तैनाती रहेंगी. पर्याप्त पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: