Rajasthan News: कांग्रेस की जहां एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से भी जान आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. इसके लिए 200 विधनसभा क्षेत्रों में रथों को भी भेजा गया है, लेकिन अब बीजेपी इसे बड़ा रूप देने जा रही है. बीजेपी ने अब 30 स्पेशल नेताओं को प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा का प्रभार दिया है. इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से लेकर अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों को प्रभार दिया गया है. पूरे राजस्थान में 10 और 11 दिसंबर को बीजेपी की तरफ से हर जगह बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.


बीजेपी की तरफ से 33 नेताओं के नाम की सूची जारी की गई है. जिन्हें दो दिन में 80 जगहों पर जन आक्रोश यात्रा के तहत प्रदर्शन करना है. प्रदर्शन करीब 80 जगहों पर आयोजित किए जाएंगे. यह सभी विधानसभा क्षेत्र ही हैं. इसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, राजस्थान प्रभारी अरुण मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य नेताओं को दो से दो से अधिक स्थानों का प्रभार दिया गया है. आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में दो दिसंबर को जन आक्रोश रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. इसमें 51 रथों को रवाना किया गया था. जो 15 दिन में 200 विधानसभा में पहुंचेगें. यह  जन आक्रोश रथ यात्रा राजस्थान सरकार को घेरने के लिए निकाली जा रही है.


इन नेताओं दिया गया प्रभार
बीजेपी में मुख्य पदों पर आसीन नेताओं की बात करें तो उन्हें एक दो से ज्यादा जगहों का प्रभार दिया गया है. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया 10 दिसंबर को मंडवा, फतेपुर, लाडनूं और जायल जाएंगे. वो 11 दिसंबर को आमेर विधानसभा क्षेत्र में भी जाएंगे. वहीं अरुण मिश्रा जोधपुर, ओसियां, लोहावट, खींवसर, नागौर, डीडवाना, मकराना, परबतसर और नावां जाएंगे. वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया को सिरोही और उदयपुर का प्रभार दिया गया है. प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर को भरतपुर, बयान, नदबई, बाड़ी, बसेड़ी धौलपुर और राजाखेड़ी का प्रभार दिया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शिव क्षेत्र जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सरदारशहर में हार के बाद एक्टिव हुआ सतीश पूनिया का विरोधी खेमा, राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा