Rajasthan Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान ()Rajasthan में घमासान शुरू हो चुका है. शह और मात के लिए राजनेता जुट चुके हैं. राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए बाहरी उम्मीदवारों को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने डैमेज कंट्रोल के लिए कमान संभाल ली है. सीएम ने अपने आवास पर कांग्रेस (Congress) विधायक और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) और प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) भी शामिल होंगे.


बन रही है सियासी रणनीति 
मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों के नाम तय करेंगे. एक प्रत्याशी के लिए 10 विधायक प्रस्तावक बनेंगे. ऐसे में किन-किन विधायकों को किस प्रत्याशी का प्रस्तावक बनाया जाएगा उसको लेकर चर्चा होगी. साथ ही नामांकन किस समय किया जाना है, इस पर भी चर्चा होगी. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी दिल्ली लौट जाएंगे. माना जा रहा है कि अगर बीजेपी अपना दूसरा प्रत्याशी घोषित करती है तो ही कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों के बाड़ेबंदी करेगी. अगर बीजेपी का एक ही प्रत्याशी रहता है तो फिर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी नहीं करेगी.


उम्मीदवारों को दी बधाई 
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर ना केवल तीनों उम्मीदवारों की बधाई दी है बल्कि ये उम्मीद भी जताई है कि तीनों नेता राज्यसभा में राजस्थान के हक की आवाज को बुलंद करेंगे. गहलोत ने कहा है कि राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला को बधाई एवं शुभकामनाएं. पार्टी ने राजस्थान से तीन वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा के लिए चुना है. 


जनता को होगा लाभ 
सीएम गहलोत ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि केंद्र की सत्ता में बैठी एनडीए सरकार के विरुद्ध तीनों वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के हक की आवाज बुलंद करेंगे. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, अटकी हुई रेल परियोजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर इनके अनुभव एवं वरिष्ठता का लाभ प्रदेश की जनता को होगा.


ये भी पढ़ें:


Monkeypox Virus: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- मंकीपॉक्स का एक भी केस नहीं, हम लगातार मॉनिटर कर रहे


Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षित बेरोजगार सिस्टम से जूझने को मजबूर, पेपर लीक ने मेहनत पर फेरा पानी