जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर सचिन पायलट (Sachin Pilot) का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला है. गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर जयपुर में शहीद स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि हमारे नेता ही कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान होना चाहिए,आजकल यह जुमला बन गया है. गहलोत स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में शहीद स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.


अशोक गहलोत ने क्या कहा?


दरअसल सचिन पायलट ने कुछ दिन पहले कहा था कि खून पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलना चाहिए.सचिन पायलट कार्यकर्ताओं के मान सम्मान वाली बात कई बार कह चुके हैं.पायलट ने कहा था कि बीजेपी राज में जिन कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाईं,मुकदमे झेले उनका मान-सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इन कार्यकर्ताओं को इस बात अहसास होना चाहिए कि सरकार में उनकी भागीदारी है.






पार्टी के कार्यक्रम में पायलट के इस बयान पर गहलोत ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,''कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान तो आपने किया है क्या कभी? जानते भी हो क्या,क्या होता है, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान? हम तो मान-सम्मान पाते-पाते ही कार्यकर्ता से नेता बने हैं.एक जमाने में इंदिरा गांधी जैसी बड़ी नेता खुद हार गईं थीं,तब भी कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी थीं.आप निश्चिंत रहें,मोदी कहते हैं.अच्छे दिन आए न आएं,लेकिन कांग्रेस के अच्छे दिन जरूर आएंगे.''


इसके पहले अशोक गहलोत ने क्या कहा था


इससे पहले अप्रैल में भी पायलट ने कांग्रेस के ससदस्यता अभियान की बैठक में अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को लेकर सचिन पायलट पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, ''जो लोग मुझ पर यह आरोप लगाते हैं कि पार्टी के लिए खून-पसीना बहाकर सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती,उनके यहां भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती.आरोप लगाने वाले खुद भी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते.'' 


अशोक गहलोत का गुजरात दौरा कब से है


अशोक गहलोत मंगलवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वो विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. गहलोत को 12 जुलाई को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. इसके बाद से यह उनका पहला गुजरात दौरा है. इस दौरान वो सूरत, राजकोट, वडोदरा और अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. उनका 18 अगस्त को अहमदाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने का कार्यक्रम है.


यह भी पढ़ें


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का निशाना, कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने गांधी जी की तस्वीर को दफ्तर से हटवा दिया'


Rajasthan: बारां से कांग्रेस MLA पानाचंद मेघवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जालोर की घटना का किया जिक्र