CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद नहीं संभालने पर दुख जताते हुए कहा कि वे जननायक के रूप में उभरकर आएंगे. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के त्याग की तारीफ करते हुए उन्हें नमन किया. साथ ही बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा.


'मोदी सरकार से अकेले मुकाबला कर रहे राहुल'


दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में मैसेज दिया है. राहुल गांधी का प्यार, मोहब्बत, भाईचारा, सद्भावना का मैसेज पूरे मुल्क में जा रहा है क्योंकि अभी तनाव है, अशांति का माहौल है, हिंसा का माहौल है, उस माहौल में राहुल गांधी का कारवां चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि रोजाना 25 किलोमीटर पैदल चलना बहुत बड़ी बात है, जो लोग भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे हैं वो बहुत ही खुश हैं. राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता और फिर जननायक के रूप में उभरकर आएंगे.


अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अकेले ही बीते 8 साल से पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का, उनके कार्यक्रमों का मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सब विपक्ष वाले भी आज कल राहुल गांधी का साथ देने लगे हैं. एनजीओ तक साथ देने लग गए हैं, तो देश के एक माहौल बनने लगा है.


अगर राहुल गांधी वापस अध्यक्ष पद संभाल लेते तो...


बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने गांधी परिवार की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 22 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं लेकिन प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया. 30 साल से गांधी परिवार का कोई सदस्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री पद पर नहीं रहा. संगठन की जिम्मेदारी संभाले हुए थे, वो भी इस बार इन्होंने छोड़ दी, उसका दुख हम सबको ही है.


सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने उनसे रिक्वेस्ट भी की थी, अगर राहुल गांधी वापस अध्यक्ष पद संभाल लेते तो एक नया मैसेज जाता, क्योंकि अभी हमारे सामने बहुत भयंकर चुनौतियां हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कहा कि हमारे परिवार का कोई व्यक्ति अध्यक्ष चुनाव में खड़ा नहीं होगा, ये कहने की हिम्मत चाहिए.


सीएम ने कहा कि गांव में सरपंच का पद भी कोई नहीं छोड़ता, इन्होंने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया. कांग्रेस अध्यक्ष बनना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि ये देश सेवा में लगे हुए हैं, मैं तो इनको सलाम करता हूं.


'संविधान की धज्जियां उड़ा रही केंद्र सरकार'


गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. आलोचनाओं को सहन नहीं कर रही, असहमति को सहन नहीं कर रही, जबकि आलोचनाएं तो लोकतंत्र का आभूषण होती है. पक्ष है तो विपक्ष है, इसी को डेमोक्रेसी कहते हैं लेकिन केंद्र सरकार आलोचनाएं स्वीकार करने को तैयार नहीं है.


बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने में लगी है और इसके लिए अथाह पैसा खर्च कर रही है. पता नहीं कहां से इतना पैसा आ रहा है. पहले कर्नाटक, इसके बाद मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र में यही किया. राजस्थान में भी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण रेखा पार करोगे तो भविष्य में तकलीफ आएगी.


'भारत में बीजेपी की स्थिति खराब'


सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि  पीएम मोदी और बीजेपी वाले कांग्रेस मुक्त भारत करने की बात करते थे. अब इन सभी के मुंह पर ताले लग जाएंगे. आज गांव-गांव में कांग्रेस है. ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर गतिविधियां हो रही है. हाल ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ है.


सीएम ने कहा कि क्या कभी बीजेपी में चुनाव की बात सुनी है? पता ही नहीं, कब नितिन गडकरी बने, कब अमित शाह अध्यक्ष बन गए और कब जेपी नड्डा बन गए. उनकी खुद की स्थिति खराब है और वो हमें कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे.


'कांग्रेस से घबराए हुए हैं मोदी-शाह'


सीएम गहलोत ने दावा किया कि  वर्तमान माहौल को देखते हुए वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. गुजरात चुनाव में शानदार मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों बड़े नेता कांग्रेस से घबराए हुए हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी और शाह दोनों को हर हफ्ते गुजरात जाना पड़ता है. यूपी चुनाव जीतने के अगले दिन वहां चले गए. गुजरात में सरकार के खिलाफ भयंकर माहौल है.


गुजरात में Rajasthan के CM अशोक गहलोत के घेराव से पहले ही युवाओं की गिरफ्तारी, बेरोजगारों ने लिया बड़ा फैसला