Gehlot Vs Pilot: राजस्थान में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार, 29 नवंबर को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. राजस्थान में राहुल गांधी का यात्रा से पहले हॉस्पिटल रोड पर भारत जोड़ो यात्रा समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बताया कि तैयारी बेहतर है. वहीं, राहुल गांधी के एसेट वाले बयान पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं, यह हमारे यहां नियम है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान अच्छा है. उनके मायने यह भी थे कि पार्टी का हर कार्यकर्ता असेट है, जो भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब करेंगे.


वहीं, गहलोत ने कहा कि असली मुद्दा साल साल 2023 के चुनाव का है. अगले साल कांग्रेस की सरकार कैसे वापस आए, इसपर सभी कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं. गहलोत का कहना है कि इस बार भी माहौल उनके पक्ष में है. जो योजना उन्होंने बनाई है, उसका लाभ सरकार को जरूर मिलेगा. सीएम ने कहा कि जनता चाहती है उनकी सरकार दोबारा आए. सभी कार्यकर्ता मिलकर इसके लिए लड़ रहे हैं.


कटारिया पर बोला हमला
बार-बार सरकार बदलती है, इससे प्रदेश को कोई फायदा नहीं है. सकारात्म्क सोच रखनी है. वहीं, बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया के बयान पर गहलोत ने कहा कि हमारी पंचायत वो करेंगे. पहले अपना घर संभाल लें. वहां बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें यहां बोलने की जरूरत नहीं है. हम अपनी पार्टी की बात जानते हैं. बीजेपी के समय में ज्यादा माहौल खराब है. वो अपना घर संभाल लें वो बहुत है. 


ओपीएस पर भी दिया जवाब
गहलोत ने कहा कि आरबीआई से बिना पूछे ही नोटबंदी की गई थी, तब क्यों नहीं पूछा गया? इससे देश को परेशानी का सामना करना पड़ा. अब ओपीएस (OPS) पर ये नीति आयोग का बयान ठीक नहीं है. ये तो हमारे सरकारी कमर्चारी हैं, जिनके लिए हमने मानवीय दृष्टिकोण से फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम और नीति आयोग से भी कहना चाहूंगा कि हमारी योजनाएं केंद्र स्तर पर लागू होनी चाहिए. दिव्यांगों की पेंशन योजना को और मजबूत करनी चाहिए.


राहुल ने दिया था ये बयान
राहुल गांधी ने इंदौर में बयान दिया था कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस के लिए एसेट हैं. उन्होंने कहा था कि मैं इस पर जाना नहीं चाहता हूं कि किसने क्या कहा, मगर यह दोनों नेता (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) कांग्रेस पार्टी के एसेट्स हैं. एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका (अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट) कोई असर नहीं होने वाला है. इसी बयान पर आज अशोक गहलोत ने बयान दिया है, जिसकी वजह से अब सियासत तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट का सियासी विवाद सुलझाने जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल, क्या ले पाएंगे फैसला?