Rajasthan News: गांधी परिवार से रिश्ते पर CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- तर्क से परे हैं मेरे संबंध
Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "19 अक्टूबर के बाद भी मेरे गांधी परिवार से रिश्ते वहीं रहेंगे, जो पिछले 50 साल से रहे हैं. ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं."
Ashok Gehlot News: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया है. हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से गांधी परिवार से अशोक गहलोत के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह जवाब दिया है. अशोक गहलोत ने कहा, "मेरे और गांधी परिवार से रिश्ते के बारे में मैं यही कहूंगा कि विनोबा भावे ने एक बार कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं... यही रिश्ता मेरा और गांधी परिवार का है... था, है और जिंदगी भर रहेगा."
राज्य के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "19 अक्टूबर के बाद भी मेरे गांधी परिवार से रिश्ते वहीं रहेंगे, जो पिछले 50 साल से रहे हैं. ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं." इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा के ये लोग जो सत्ता में आए हैं, ये फासीवादी हैं. देशवासियों में कई लोग जो हैं, वो समझ नहीं रहे हैं कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर भड़काना बहुत आसान काम होता है, जैसे आग लगाना बड़ा आसान काम होता है, पर आग को बुझाने में टाइम लगता है, वक्त लगता है, संघर्ष करना पड़ता है, वो ही बात यहां लागू होती है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के 93 हजार मेधावी छात्रों को मिलेगा फ्री इंटरनेट के साथ टैबलेट, सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव ऐतिहासिक है: अशोक गहलोत
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. इसके परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे और पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव के लिए मतदान किया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक है. 22 साल के बाद चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के बारे में पूरे देश में हलचल है. एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और दूसरी तरफ कांग्रेस प्रेसिडेंट का चुनाव, दोनों अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं. संविधान के अनुरूप ही कांग्रेस के सिद्धांत, उसकी नीतियां, उसके कार्यक्रम बनते हैं. 75 साल हो गए देश को आजाद हुए, उसी के आधार पर देश चला है और चलना चाहिए.
जनसभा के लिए गुजरात जाएंगे सीएम गहलोत
सीएम अशोक गहलोत सोमवार को गुजरात जाएंगे, जहां उनका दो जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात में अगले महीने तक चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं और पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अशोक गहलोत भी गुजरात जाएंगे.