Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ अब उनके खास मंत्री ही मैदान में उतर आए हैं. अब एक-एक करके बड़े नेता हमला भी बोलने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. वहीं, अब मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने भी मुखालफत कर दी है. राजेंद्र सिंह यादव जयपुर के कोटपूतली विधानसभा सीट से कंग्रेस विधायक हैं और गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री के पद पर कार्य कर रहे हैं


राजेंद्र सिंह यादव पिछले चार साल में गहलोत के साथ हमेशा डटे हुए दिखे, लेकिन अब अचानक से सरकार का विरोध करने लगे हैं. टेलीफ़ोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि अगर कोटपूतली को दिसम्बर तक जिला नहीं बनाया गया तो एक जनवरी को विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि, कोई दूसरा दल ज्वाइन करने की बात से उन्होंने इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बीजेपी राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में निकालेगी 'जन आक्रोश यात्रा', इस तारीख से शुरू होगी


कौन हैं राजेंद्र सिंह यादव 
जयपुर जिले की कोटपूतली विधान सभा से लगातार से दो बार के कांग्रेस विधायक हैं. गृह राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, स्टेट मोटर गैराज के मंत्री हैं. आमतौर पर शांत और गहलोत के सबसे खास मंत्रियों में से एक हैं. कोटपूतली से बहुत साल के बाद किसी नेता को मंत्री बनने का अवसर मिला था. राजेंद्र यादव की इस बगावत ने यहां की सियासत में हलचल पैदा कर दी है.


इन्हें भी जिला बनाने की मांग
सूत्रों की मानें तो 2023-24 के बजट में से पहले ही रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री नए जिलों की घोषणा कर सकते हैं. रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के बाद गहलोत सरकार पांच से छह नए जिले बनाने की सुगबुगाहट है. जिसमें कोटपूतली, बालोतरा, फलोदी, डीडवाना, ब्यावर, भिवाड़ी के नाम सबसे आगे है. इसी कड़ी में कोटपूतली के विधायक राजेंद्र यादव ने माहौल गर्म कर दिया है.


14 साल बाद जिले की आस
साल 2008 में 26 जनवरी को प्रतापगढ़ को नया जिला बनाया था. इसके बाद से बस चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन कोई नया जिला घोषित नहीं किया गया. अब इन्हें जिला बनाकर अशोक गहलोत सरकार एक बड़ा संदेश देना चाहती है. बीजेपी सरकार ने नए जिलों के लिए 2014 में रिटायर्ड IAS परमेश चंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी जिसकी 2018 में रिपोर्ट आई लेकिन नए जिलों पर कोई एलान नहीं हुआ. वहीं, इधर नए जिले बनाने के लिए कांग्रेस और समर्थक विधायक लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इसके बाद से माना जा रहा है कि कुछ नया हो सकता है.


गहलोत सरकार में मिली थी सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया था, जिसमें कोटपूतली नगर पालिका को नगर परिषद में कन्वर्ट करने की बात कही थी. इसको लेकर नगरपालिका के चेयरमैन और वार्ड पार्षदों ने खुशी मनाई थी. इसलिए मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को उम्मीद है कि उनकी इस चेतावनी को सरकार मान लेगी.