Rajasthan: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को 'नीलकंठ' कह दिया है. उन्होंने कहा कि जहर पीते-पीते सचिन पायलट नीलकंठ बन गए हैं. कांग्रेस (Congress) आलाकमान को अब सचिन पायलट के साथ इंसाफ करना चाहिए और करना ही पड़ेगा. चुनाव से पहले इस विषय को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पहले कोरोना के बाद भारत जोड़ो यात्रा और अब चुनाव आ गया है.
आचार्य ने सचिन पायलट को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में कांग्रेस को जीतकर वापस आना है तो आलाकमान को सचिन पायलट के साथ इंसाफ करना पड़ेगा. आचार्य प्रमोद ने आगे बताया कि राजस्थान की स्थिति असमंजस में है. इसलिए पार्टी को कुछ करना चाहिए. आचार्य ने कहा जल्द ही आलाकमान बैठक करेगा. राजस्थान की स्थिति साफ करनी होगी. अंधेरे में पायलट और समर्थकों को नहीं रखा जा सकता है.
पिछले दिनों संयम लोढा से हुआ था ट्विटर वार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सलाहकार संयम लोढा से पिछले दिनों आचार्य प्रमोद की ट्वीट पर बहस हो गई थी. संयम लोढा ने कहा था कि सार्वजनिक जीवन में 50 साल पूरे कर चुके, कई प्रधानमंत्री के साथ और 3 बार राजस्थान की सेवा कर चुके, कोरोना के बावजूद भीतरघात से सरकार गिराने का प्रयास विफल कर चुके शख्स की सेहत पर टिप्पणी करना किसी आचार्य को शोभा नहीं देता.
प्रमोद राजस्थान के मुद्दे पर रहते हैं एक्टिव
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम राजस्थान के मुद्दे पर एक्टिव रहते हैं. पिछले दिनों कई बार उनका ट्वीट राजस्थान की राजनीति में हलचल पैदा करता रहा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम की राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात की भी चर्चा हुई थी. उस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात को सकारात्मक बताया था.
Rajasthan Budget: 10 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश करेंगे CM गहलोत, चुनावी साल में किस पर होगा फोकस?