राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट 16 जनवरी से अपने किसान सम्मेलनों की शुरूआत कर रही है. उनका पहला किसान सम्मेलन सोमवार को नागौर में आयोजित किया जाएगा. वहीं 17 जनवरी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा, 18 जनवरी को झुंझुंनूं के गुढ़ा, 19 जनवरी को पाली जिले के बाली और 20 जनवरी को जयपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे. 


सचिन पायलट का 16 जनवरी का क्या कार्यक्रम है


सचिन पायलट के इन कार्यक्रमों में थोड़ा बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं कि अगले दो दिन सचिन पायलट का कार्यक्रम क्या है. बदले हुए कार्यक्रम के मुताबिक पायलट 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शाम पांच बजे खरनाल के तेजाजी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.इसके बाद शाम छह बजे से वो नागौर के सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 






सचिन पायलट का 17 जनवरी का क्या कार्यक्रम है


वहीं 17 जनवरी (मंगलवार) की सुबह आठ बजे सचिन पायलट बीकानेर के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे हनुमानगढ़ के पीलीबंगा स्थित पुरानी धान मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  सचिन पायलट किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद साम चार बजे हनुमानगढ़ के अमरपुरा थेडी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. मंदिर से निकलकर वो हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे.


राजस्थान की राजनीति


सचिन पायलट के इस राजनीतिक दौरे के कार्यक्रम ने राजस्थान कांग्रेस में हलचल बढ़ा दी है. पायलट के कार्यक्रम पर मुख्यंत्री अशोक गहलोत गुट की नजर है. इस समय पार्टी या सरकार में भले ही सचिन पायलट केवल के पास कोई पद न हो. लेकिन उनका प्रभाव प्रदेश भर में है. ऐसे में उनका लोगों के बीच जाना और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना और किसान सम्मेलनों के आयोजन से गहलोत खेमा सतर्क हो गया है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कच्चा परकोटा के निवासियों में अधिकतर हैं दुखी, सरकार से कर रहे ये मांग, जानें मामला