Rajasthan Politics: मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'सीएम के कई दावेदार, लेकिन राज्य के भूगोल का भी नहीं पता'
जोधपुर में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शेरगढ़ पहुंचकर शादी समारोह में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट परिवार को सांत्वना दिया. इसके साथ ही मंत्री ने बीजेपी पर निशाना भी साधा.
Rajasthan Politics: राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्री और उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक दिन के निजी दौरे पर जोधपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शेरगढ़ के भूंगरा गांव का भी दौरा किया था. गौरतलब है कि भूंगरा गांव में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसा है. मेरे जीवन में इतनी बड़ी दुर्घटना किसी शादी समारोह में हुई हो कभी सुनी भी नहीं. जिसमें परिवार के परिवार खत्म हो गए हो. इन पीड़ित परिवारों के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं. साथ ही इस दुख की घड़ी में मिलने आया हूं. प्रदेश की चिरंजीवी योजना के तहत पीड़ितों को प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये की सुविधा मिल रही है. हमारे मुख्यमंत्री यहां पहुंचे थे. उन्होंने अपनी ओर से 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति की घोषणा करके गए हैं.
जन आक्रोश यात्रा पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा पर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने निशाना साधते हुए कहा कि मेरी जानकारी में तो बीजेपी ने 4 साल में एक भी ऐसा कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं किया हैं. जो जन आक्रोश हो. बीजेपी वाले खुद ही इस आंदोलन की धज्जियां उड़ा रहे हैं और आपस में लड़ रहे हैं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है. मैंने मेरे 20 से 25 साल की राजनीतिक करियर में इस तरह का विपक्ष नहीं देखा. जो इतना हताश निराश हो. विपक्ष की स्थिति तो बहुत सोचनीय है. जो एक आंदोलन खड़ा नहीं कर पाए और ना ही कहीं सड़को पर नजर आते हैं. यह जनाक्रोश तो इनके आपस के झगड़े में दिख रहा है. जो कोई सोच भी नहीं सकता है.
सतीश पूनिया पर साधा निशाना
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले कि इनमें कई सीएम बन रहे हैं और दावेदारी भी कर रहे हैं. इनकों राजस्थान की ज्योग्राफी का भी नॉलेज नहीं है. मंत्री ने कहा कि जैसे सतीश पूनिया एक बार चुनाव जीते हैं. चुनाव तो कई बार लड़े होंगे. अब वो सीएम पद के दावेदार हो रहे हैं. यह सोचने वाली बात है. जिस जगह पावर होता है. वहां पर तो छोटी मोटी बातें होती रहती है. अब राजस्थान में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं है. पावर में भी नहीं है. तो यह क्यों लड़ रहे हैं.
Rajasthan News: लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12वीं के छात्र को मारी थी गोली