Rajasthan Politics: राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे को लेकर गहलोत सरकार के मंत्रियों ने तंज कसा है.कांग्रेस (Congress) नेताओं ने पीएम मोदी पर गुर्जर समाज की उम्मीदों से कुठाराघात करने का आरोप लगाया है.मेवाड़ क्षेत्र के गुर्जर नेता व राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर और खेल मंत्री अशोक चांदना ने धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति करने का आरोप लगाया.सोशल मीडिया पर भी लोग निशाना साध रहे हैं.जनसभा से पहले बीजेपी (BJP) के मंत्री और बड़े नेता दौरे कर रहे थे.कहा जा रहा था कि कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा करेंगे.गुर्जर समाज को प्रधानमंत्री से आरक्षण की भी उम्मीद थी.लेकिन समाज की एक भी उम्मीद पूरी नहीं हुई.जनता खुद को ठगा-सा महसूस कर रही है.


'गुर्जर समाज की उम्मीदों से कुठाराघात'
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा,"बीजेपी के राज में गुर्जरों पर गोलियां चली थीं और आज प्रधानमंत्री भी समाज को गोलियां दे गए. समाज को प्रधानमंत्री से बहुत उम्मीद थी, क्योंकि समाज ने उन्हें भी वोट दिए हैं.हमें तो लगा था कि पांच फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालकर समाज में 72 शहीदों के घावों पर मलहम लगाने आ रहे हैं.लेकिन ना तो घोषणा हुई और ना ही युगपुरुष स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला जी को मंच से याद किया.एक बार फिर बस लेने आए,भगवान देवनारायण जी का आशीर्वाद.समाज को कुछ देकर नहीं गए,ना सम्मान,ना दिलासा,ना उम्मीद."


'बिना कुछ दिए चले गए पीएम'
मेवाड़ क्षेत्र के गुर्जर नेता और राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने ट्वीट कर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा,"देवनारायण जयंती पर प्रधानमंत्री जी के देव भूमि मालसेरी आगमन पर मेरे सहित देश के लाखों गुर्जर भाइयों की मंशा थी कि हमारी आरक्षण की मांग पर 9वीं अनुसूची की मोहर लगेगी,गुर्जर रेजीमेंट की घोषणा होगी,पर कुछ ना हुआ.बस चुनावी सभा होकर रह गई और कौम फिर एक बार खाली हाथ रह गई."


सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कटाक्ष
भीलवाड़ा निवासी मदन साहू ने लिखा,"खाली हाथ आए थे, खाली हाथ चले गए. माननीय धर्मसभा को राजनीतिक सभा बनाकर चले गए.सर्वसमाज के लोकदेवता के नाम पर एक जाति को रिझाकर चले गए.मालासेरी कॉरिडोर और देवनारायण श्राइन बोर्ड के नाम पर जनता को निराश करके चले गए.धर्मसभा को राजनीतिक सभा बना कर चले गए."


अजमेर निवासी सुरेंद्र गुर्जर ने कटाक्ष करते हुए लिखा,"नवीं सूची में डल गया MBCआरक्षण.गुर्जर रेजिमेंट भी मिल गई.देवनारायण विश्वविद्यालय भी मिल गया. कॉरिडोर भी मिल गया.सबसे बड़ी बात कमल का फूल साझा हो गया.और हां कुछ  लोगों को PM के साथ फोटो खिंचाने का अवसर मिल गया.बधाई हो."


गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण जयंती के बहाने बीजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गुर्जर वोटबैंक को अपना बनाना चाहती थी, लेकिन उसका यह दांव सफल नहीं हो पाया.समाज को उम्मीद थी कि मेवाड़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सौगातें देकर जाएंगे लेकिन समाज के सभी सपने टूट गए.पीएम मोदी इस समाज को अपना बनाने आए थे और नाराज करके चले गए.पीएम मोदी भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र स्थित मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: 'युवाओं का जन आक्रोश सरकार के डूबते जहाज में आखिरी कील साबित होगा', पेपर लीक पर वसुंधरा राजे