दिव्या मदेरणा का कटाक्ष: 'आलाकमान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा', ललकारने वाले अब बैकफुट पर
Rajasthan Politics: ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाए हैं.
![दिव्या मदेरणा का कटाक्ष: 'आलाकमान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा', ललकारने वाले अब बैकफुट पर Rajasthan Politics Congress MLA from Osian Vidhan Sabha Divya Maderna target allegations by tweet ANN दिव्या मदेरणा का कटाक्ष: 'आलाकमान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा', ललकारने वाले अब बैकफुट पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/7e0ecde16577f79b61e0805cf65127fe1666102691288340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आलाकमान के खिलाफ इस्तीफे की बगावत के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायक ने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और मुखर होकर अपनी पार्टी के नेताओं को घेरने में जुट गए हैं. इसमें एक नाम ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा का भी है जो लगातार अपनी ही सरकार और पार्टी को कटघरे में खड़े कर रही हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी सवाल खड़े कर रही हैं. पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पहले राजस्थान के विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाए इसलिए इस्तीफा दिया था. आलाकमान व पार्टी के अनुशासन को तोड़ने के सभी पर आरोप लगे थे यह बगावत दिव्य मदेरणा को इतनी ना गवार गुजर रहा है कि अपनी पार्टी व नेताओं पर लगातार हमला बोल रही हैं.
राजस्थान की राजनीति के दबंग जाट नेता परसराम मदेरणा की पोती अब अपने आलाकमान व पार्टी के अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ मुखर हो चुकी हैं ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने फिर ट्वीटर पर अपनी पार्टी व सरकार के विरुद्ध बम फोड़ दिया है. अपने ट्विट में लिखा है ''अपने हित के लिए पार्टी बदलना अवसरवाद की श्रेणी में आता है तो अपने हित के लिए इस्तीफ़ा नौटंकी से दबाव की राजनीति करना भी अवसरवाद की समांतर श्रेणी में ही आता है.''
ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने आज बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की बात दोहराते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ''उपनेता प्रतिपक्ष @Rajendra4BJP मेरी बात को दोहराते हुए कि जिन्होंने आलाकमान को ललकारा वह आज बैकफुट पर है. त्यागपत्र देना भारी गलती थी इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करें. इतिहास गवाह है आलाकमान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जायेगा.''
पिछले दिनों राजस्थान प्रभारी अजय माखन के प्रस्ताव से नाराज होकर राजस्थान कांग्रेस के कई विधायकों ने बगावत की थी एक लाइन के प्रस्ताव में टोंक विधायक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात सामने आते ही गहलोत गुट के विधायक जिन्होंने 2020 में सचिन पायलट की बगावत के दौरान सरकार को बचाया था वह चाह रहे थे कि बगावत करने वालों को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे जो विधायक सरकार को बचाया उनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री बना दिया जाए.
हालांकि आलाकमान के आदेश के बाद गहलोत और पायलट गुट में सुलह होने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन आलाकमान के विरुद्ध हुई बगावत को लगातार कांग्रेस की ओसिया भी विधायक दिव्या मदेरणा को नागवार गुजर रहा है इसलिए दिव्या मदेरणा लगातार आलाकमान के विरुद्ध हुई बगावत की बात दोहरा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने दिवाली पर बेरोजगारों को दी बड़ी सौगात, 46 हजार पदों पर होगी शिक्षक भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)