Rajasthan News: गुरुवार, 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (HP Election Result 2022) और गुजरात चुनाव (Gujarat Election Result 2022) के परिणाम आएंगे. किसके सिर बंधेगा जीत का ताज, इसका असर चुनाव के दौरान प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों पर भी पड़ेगा. खासकर राजस्थान कांग्रेस के उन नेताओं पर ज्यादा असर होगा जो सत्ता के शीर्ष पर हैं. जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लिए कांग्रेस ने अपने 40-40 स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट जारी की थी, तो उसमें राजस्थान के तीन बड़े चेहरे थे. अशोक गहलोत, सचिन पायलट और डॉ. रघु शर्मा के कंधे पर गुजरात और हिमाचल की बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. सीएम अशोक गहलोत को गुजरात विधासनसभा के लिए सीनियर ऑब्जर्वर और सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया था. आज परिणाम का दिन है, इसलिए इन नेताओं पर सबकी नजरें गड़ी हैं.


गहलोत ने कहा गुजरात में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे
गुजरात चुनाव में अशोक गहलोत और डॉ रघु शर्मा ने धुआंधार रैलियां और सभाएं की हैं. सचिन पायलट की भी कुछ रैलियां हुई थीं. 31 अक्टूबर को ही 4 जनसभाओं को संबोधित किया था. एक आकड़ें के अनुसार गुजरात के 51 शहरों में 15 लाख से ज्यादा राजस्थानी है. इनमें 4 लाख आदिवासी बताए गए हैं, जो दक्षिण राजस्थान से हैं. गुजरात के दो बड़े जिलों में ही 5 लाख राजस्थानी रहते हैं. सूरत में 2.75 लाख और अहमदाबाद में 2.25 लाख से ज्यादा राजस्थानी बसे हैं. वहीं अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. हिमाचल के लिए सचिन पायलट भी आश्वस्त नजर आ रहे हैं.  


सचिन ने हिमाचल में की थी खूब रैलियां और सभाएं
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हिमाचल प्रदेश में खूब रैलियां और सभाएं की थीं. सचिन पायलट को हिमाचल कांग्रेस का प्रदेश पर्यवेक्षक बनाया गया था. इन्होंने 7-8 दिन में ताबड़तोड़ 22 सभाएं कर डाली थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कई रैलियां और सभाएं की थी, तो इस बार हिमाचल में जनता ने अपना मूड बदला है या नहीं यह आज का परिणाम तय करेगा. क्या पायलट के लिए यह परिणाम मुफीद रहता है? इस चुनाव के परिणाम का असर पायलट के कॅरियर पर पड़ेगा.



यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, उदयपुर में 9 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए आपके शहर में कैसा है मौसम