Rajasthan Politics: धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी की 'जन आक्रोश रैली' को बताया नौटंकी, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई है पार्टी
Rajasthan Politics: धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने आ गया है. अब अगले चुनाव में लोग बीजेपी को सब सिखाने के लिए तैयार हैं.
Rajasthan Politics: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन कर रही है. बीजेपी की इस रैली पर कांग्रेस नेता व राजस्थान पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ (Dharmendra Rathore) ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी की जन आक्रोश रैली को नौटंकी बताया है. राठौड़ का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. देश की जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को समर्थन दे रही है, यह बात बीजेपी नेताओं को पसंद नहीं आ रही. इसी बौखलाहट के चलते बीजेपी आमजन को गुमराह करने के लिए जन आक्रोश रैली निकालने की नौटंकी करने में लगी है.
आमजन में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश
राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के शासन से पूरे देश की जनता दुखी है. मोदी राज में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. बेरोजगारी से युवाओं का हाल बेहाल है. सरकार की नीतियों से परेशान जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. बीजेपी के पास गिनाने को कोई विकास कार्य नहीं है. यही कारण है कि बीजेपी विकास के नाम पर राजनीति करने के बजाय झूठ और जुमलों की राजनीति कर रही है. बीजेपी हिंदू-मुस्लिम को आपस में बांटकर और भाई को भाई से लड़ाकर शासन कर रही है. मोदी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा अब आम जनता के सामने आ गया है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है.
महंगाई के मुद्दे पर सांसद मौन
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता ने पूरे प्रदेश से सभी 25 सांसद भाजपा के चुनकर संसद में भेजे हैं. मगर हैरानी है कि बीजेपी के सभी सांसद राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दे पर मौन है. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई नहीं बोल रहा. राठौड़ ने कहा कि पूर्वी नहर परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने राजस्थान के सांसदों से आग्रह किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने और पूरे देश में चिरंजीवी चिकित्सा योजना लागू करवाने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं.
सरदारशहर उपचुनाव में होगी एकतरफा जीत
राठौड़ ने दावा किया कि सरदारशहर उपचुनाव (Sardarshahar By Election) में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी. कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा (Anil Sharma) हजारों मतों से विजयी होंगे. अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पुन: सत्ता में लौटैगी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने यह कहते हुए भाजपा नेताओं पर तंज कसा कि राजस्थान में बीजेपी के सात आठ नेता मुख्यमंत्री बने राजस्थान और दिल्ली में घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण में दिक्कत को दूर करने का फैसला, कैबिनेट ने लिया ये अहम निर्णय