(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: क्या सचिन पायलट को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सपोर्ट है? खुद दिया ये जवाब
Rajasthan News: सचिन पायलट ने यह भी कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को अब तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन राजस्थान में ये यात्रा ऐतिहासिक होगी. यहां राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा.
Sachin Pilot on Rahul Gandhi: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है. इससे पहले क्या पार्टी में सबकुछ ठीक है ये बड़ा सवाल है. हालांकि, पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव के जयपुर (Jaipur) दौरे के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट साथ दिखाई दिए. वहीं अब एक बार फिर सचिन पायलट ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से लेकर कई मुद्दों पर बात की है.
आजतक को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा को अब तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन राजस्थान में ये यात्रा ऐतिहासिक होगी. यहां राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा. इस यात्रा के लिए सब एकजुट हैं."
क्या राहुल गांधी का है सपोर्ट?
वहीं जब सचिन पायलट से सवाल किया गया कि क्या आपको राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सपोर्ट है. इसके जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि हर वह शख्स जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ है, उसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का समर्थन है. ये सपोर्ट किसी एक खास के लिए नहीं है.
गुजरात चुनाव पर दिया ये जवाब
सचिन पायलट से गुजरात चुनाव को लेकर सवाल किया गया कि क्या गुजरात में कांग्रेस तीसरे पायदान की पार्टी रहेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "गुजरात में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. पहले भी ऐसी छोटी पार्टियां चुनाव लड़ती रही हैं, लेकिन फाइट बीजेपी और कांग्रेस में ही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक है, जिसे कोई कंपीट नहीं कर सकता है."
खरगे के 'रावण' वाले बयान पर क्या कहा?
जब सचिन पायलट से सवाल किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम नरेंद्र मोदी को रावण कहने वाले बयान से पार्टी को नुकसान होगा या नहीं. इस पर उन्होंने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, उनके बयान को दूसरे तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है. ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. ये सब मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है"
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, CM अशोक गहलोत आज जाएंगे कोटा-झालावाड़