Rajasthan Assembly Elections: बीजेपी (BJP) से निलंबित विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) ने क्या पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है? क्या वह कांग्रेस (Congress) की टिकट से चुनाव लड़ेंगे? कैलाश मेघवाल ने जिस तरह अपनी पार्टी के बड़े नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद उनका रवैया जिस तरह से आक्रामक हो गया है, वह इसी ओऱ इशारा कर रहा है.
अभी टिकट पर स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन वह अभी से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कैलाश मेघवाल ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ''मैं चुनाव लड़ूंगा और एक लाख के अधिक वोटों से जीतूंगा, मुझे टिकट की कोई चिंता नहीं है. लेकिन जिस तरीके से मेरी अनदेखी की जा रही है, यह ठीक नहीं है.'' जब सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 17 जिलों को अनुमति दी थी. उसी दौरान शाहपुरा को भी जिला बनाया गया.
कारण बताओ नोटिस पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि कानून मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल पर निशाना साधने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल को बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. इसके बाद 'कारण बताओ' मामले को लेकर कैलाश मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां पर कई सारे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनकी अनदेखी हो रही है. कभी वो पार्टी में हीरो थे आज वह जीरो हो गए हैं. इस आरोप के बाद उनपर कार्रवाई की गई है. इसे राजस्थान की राजनीति में बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
अर्जुन मेघवाल पर लगाए ये आरोप
इस विवाद के बाद से मेघवाल वर्सेस मेघवाल देखा जा रहा है. कैलाश मेघवाल खुलकर अर्जुन मेघवाल के खिलाफ बोल रहे हैं. कैलाश ने कहा कि, 'अर्जुन राम केंद्रीय मंत्री है, उन पर कई भ्रष्टाचार के आरोप है. मैं चाहता हूं प्रधानमंत्री उन्हें अपनी टीम से हटा दें. क्योंकि वह भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने कहा अर्जुन राम मेघवाल ने कई तरह के भ्रष्टाचार किए हैं. इस पर उन्हें हटाया जाना चाहिए. जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश मेघवाल आरोपों का पुलिंदा लेकर आए थे. जिसमें लिखा हुआ था, 'बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक गुटबाजी की जकड़न में है, कभी हम हीरो थे और आज मैं जीरो हूं.'' मेघवाल ने कहा कि उन्होंने एक चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी है.
ये भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A गठबंधन सफल तभी बनेगा जब 3 चीजें...', कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले राघव चड्ढा का बड़ा बयान