Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों में प्रदेश स्तर पर गुटबाजी जगजाहिर है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस एक तरफ जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सरकार का विरोध करने के लिए राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 रथ रवाना कर जनाक्रोश रथ यात्रा का आयोजन किया है.
भरतपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 7 आक्रोश रथ यात्रा 3 दिसंबर को रवाना हुई थी. जानकारी के अनुसार आक्रोश रथ यात्रा के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में और लगभग 750 किलोमीटर में बीजेपी गांव-गांव में जा रही है. इस दौरान बीजेपी राजस्थान सरकार की असफलताओं को उजागर कर रही है. इसके अलावा बीजेपी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है.
जन आक्रोश रथ यात्रा को लेकर लोगों का विरोध
भरतपुर में इस यात्रा का लोगों ने विरोध किया. नगर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक से नाराज लोगों ने बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध करना शुरू कर दिया. बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा कार्यकर्ताओं के साथ नगर, विधानसभा क्षेत्र के गांव सादपुरी पहुंची. जहां पूर्व विधायक अनीता सिंह और बीजेपी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हंसिका गुर्जर का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया. बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा का वैर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में विरोध किया गया है. गांव वालों ने कहा कि जब से सांसद चुनाव जीती हैं, किसी भी कार्यक्रम में नहीं आती हैं.
बीजेपी में चल रही गुटबाजी
बीजेपी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि जन आक्रोश रथ यात्रा से भरतपुर में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी गुटबाजी देखने को मिली है. भरतपुर में बीजेपी कई धड़ों में बटी हुई है. कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन की लड़ाई है, लेकिन बीजेपी में तो जिला स्तर पर ही गुटबाजी ज्यादा है. भरतपुर की एक सीट भी बीजेपी के खाते में नहीं है. भरतपुर की बीजेपी में जातिगत गुटबाजी भी देखने को मिली है. बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 750 किलोमीटर चलना था, लेकिन 250-300 किलोमीटर रथ यात्रा चलकर समाप्त कर दी है.
रथयात्रा में हुई गुटबाजी
रथ यात्रा को शुरू करने का प्रतिदिन सुबह 9 बजे का समय निश्चित किया था, लेकिन जन आक्रोश रथ यात्रा सुबह 11 बजे से पहले कभी भी शुरू नहीं हुई. एक गांव में भी रात्रि चौपाल नहीं की गई और न ही रथ यात्रा का किसी गांव में रात्रि विश्राम किया गया. कार्यकर्त्ता ने यह भी बताया कि बीजेपी कहती है कि कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की कुर्सी को लेकर लड़ाई है, लेकिन भरतपुर की बीजेपी में तो अभी से जातिगत गुटबाजी नजर आने लगी है.
Rajasthan: 'हार ग्यो तो जहर खार मर जाऊंला..', बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ वायरल