Gajendra Singh Shekhawat News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता की चिंता करने के बजाय सरकार केवल कुर्सी के ऊपर कौन बैठेगा? इसकी चिंता में व्यस्त है. राजस्थान की मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री के बदलने को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है क्योंकि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अध्यक्ष पद का नामांकन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी में एक पद एक व्यक्ति का फॉर्मूला लागू है. 


'सरकार को सिर्फ कुर्सी की चिंता'


शनिवार 24 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं राजस्थान के राजनीतिक हालात में टिप्पणी नहीं करना चाहता. हलांकि इतना अवश्य कहूंगा कि राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के आपसी विग्रह, जो साढ़े तीन-चार साल से चल रहा है, उसका खामियाजा निश्चित रूप से राज्य की जनता ने भुगता है. पिछले कुछ समय से सरकार का फोकस जनकल्याण और लोककल्याण के कार्यों के बजाय कुर्सियां बचाने, बदलने, कौन कुर्सी पर रहेगा, कौन नहीं रहेगा, इसके ऊपर केंद्रित हो गया है. उसके बाद राजस्थान की जनता त्राहिमाम करने लगी है.


जनता ठगा महसूस कर रही
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जिस तरह से प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ उसकी गिरदावरी कराने के बजाय सरकार कुर्सी के ऊपर कौन बैठेगा? इसकी चिंता में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के ही चुने हुए जनप्रतिनिधि भी विधानसभा में सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. शेखावत ने कहा कि यह इस बात का परिचायक है कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. पूरी तरह से असफल हो गई है और आज राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है.


Rajasthan News: 81 लाख लेकर फर्जी केस बनाया, हुलिया बदलकर फरार हुआ, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब का इंस्पेक्टर


Alwar News: बिल पास कराने के नाम पर ली थी 5 लाख की रिश्वत, निर्दलीय विधायक के दो बेटे गिरफ्तार