Rajasthan Politics: पेपर लीक मामले में केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार को घेरा, बोले- 'BJP आएगी, तो नकल मामले की होगी CBI जांच'
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सरकार में समाज के हर वर्ग के साथ धोखा और वादा-खिलाफी हुई. साथ ही कहा कि इस सरकार ने 70 लाख युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया.
BJP Jan Aakrosh Mahasabha: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जन आक्रोश महासभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में नकल माफिया पनप गया है. हमारी सरकार 2023 में आई तो पिछली भर्तियों की सीबीआई जांच करवाएंगे और जो पिछले दरवाजे से भर्ती हुए हैं, उन्हें जेल में डालेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में समाज के हर वर्ग के साथ धोखा और वादा-खिलाफी हुई. फिर चाहे वह किसान हो, युवा हो या महिलाएं.
शेखावत जन आक्रोश सभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ थोड़ी बहुत नाराजगी स्वभाविक है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रति जनता में अपार आक्रोश है. इस आक्रोश को संचित करके इस कुराज को उखाड़ फेंकने के लिए यह जन आक्रोश यात्राएं हो रही है. जनता में आक्रोश इसलिए है क्योंकि राजस्थान के हर वर्ग के साथ इस सरकार ने धोखा किया है.
सभी वर्गों के साथ किया धोखा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस सरकार ने 70 लाख युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है, पेपर लीक और नकल माफिया को संरक्षण दिया. आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया. नकल माफिया को रोकने के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में गिरफ्तार आरोपी रीट की परीक्षा में नकल कराते हुए भी पकड़ा था.वह तीन महीने बाद भारत जोड़ो यात्रा में फोटो खिंचवा रहा था.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को पूछना चाहता हूं कि इस नकल माफिया को संरक्षण कौन दे रहा है? नकल के चलते युवाओं में हताशा है. युवक आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि हमारी सरकार आई तो हम इन भर्तियों की जांच करवाएंगे और नकल के मामले की पूरी जांच सीबीआई से करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले दरवाजे से थानेदार और डिप्टी बने हैं या आरएएस बने हैं, उन्हें बाहर निकालकर जेल में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि नकल प्रकरण में सिर्फ नकल माफिया ही दोषी नहीं हैं बल्कि अशोक गहलोत भी दोषी हैं, क्योंकि वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों हैं.
कांग्रेस में सीएम बनने की लड़ाई
राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनते ही यह आपस में लड़ लिए थे. एक दिल्ली तो एक जयपुर मानो जैसे चिड़ी-बल्ले का खेल चल रहा था. कांग्रेस के झगड़े के कारण जनता ने बहुत कुछ खोया है. महिलाओं के अपराध में राज्य अव्वल नंबर पर आ चुका है. वहीं राज्य में भ्रष्टाचार हर जगह पैर पसार रहा है. पुलिस के बारे में कहा जाता है कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास यह कहावत बिल्कुल उल्टी हो चुकी है. यहां अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय बना हुआ है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अलवर में जब महिला के साथ घटना हुई थी, उस दौरान प्रियंका गांधी उस जगह से 40 किलोमीटर दूर अभ्यारण में जंगली जानवरों के साथ फोटो खिंचवा रही थी. इतना तक नहीं किया कि पीड़ित परिवार से जाकर बात कर लें. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, जबकि उत्तर प्रदेश में महिला के साथ मूवी घटना के बाद दोनों भाई बहन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे
किसानों से छल किया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया, उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, उल्टे बिजली के बिल बढ़ा दिए. केन्द्र सरकार की ओर से 10 फीसदी ज्यादा यूरिया देने के बाद भी समय पर आपूर्ति नहीं कर पा रही. इसलिए किसान के मन में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है.
मोबाइल चाहिए या शिक्षक
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार लॉलीपॉप दे रही है. अभी सरकार ने घोषणा की है कि महिलाओं को स्मार्ट फोन देंगे. सरकार के पास स्कूलों में शिक्षक लगाने का पैसा नहीं है. पीने का पानी लाने का पैसा नहीं है, सिंचाई के लिए पैसा नहीं है. चिरंजीवी के लिए दवाओं के लिए पैसा नहीं है, लेकिन मोबाइल देना चाहते हैं. आप बताइए कि मोबाइल जरूरी है या शिक्षक. मोबाइल जरूरी है या पानी. शेखावत ने यह भी कहा कि सरकार हमारे दुश्मन देश चीन में बने घटिया मोबाइल खरीदेगी. उसमें भी भ्रष्टाचार होगा.
Pali Rail Accident: रेल हादसे पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, की सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना