Rajasthan Politics: '46 करोड़ दे दूंगा लेकिन...' ERCP पर गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान से सियासी उबाल, जानें क्या हुआ
Rajasthan News: कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा " राजस्थान की जनता के लिए ये बीजेपी की कुंठित सोच का प्रमाण है. ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले शेखावत का ये हल्का आचरण देखिए."
Gajendra Singh Shekhawat Statement On ERCP: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गंजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ईआरसीपी पर एक बयान दिया है. उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पार्टी के एक नेता गंसेजेंद्र सिंह शेखावत से ईआरसापी का जिक्र कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो सवाई मधोपुर दौरे का है. पार्टी नेता के ईआरसापी का जिक्र करने पर गंजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं "ईआरसापी भी बनवा दूंगा. 46 करोड़ दे दूंगा. आप तो राजेंद्र सिंह (नेता प्रतीपक्ष राजेंद्र राठौड़ का राज बना दो, तुरंत लग जाएगा."
इस वीडियो में राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कई बीजेपी नेताओं को देखा जा सकता है. ये नेता किसी मुद्दे पर बातचीत करते हुए बाहर निकल रहे हैं. इसी दौरान कोई स्थानीय नेता ईआरसीपी की बात करता है. वहीं शेखावत की इन बातों से नई सियासी चर्चा छिड़ गई है. दरअसल, इशारों- इशारों में राजेंद्र राठौड़ को मुख्यमंत्री का उमीदवार बता दिया है. यही नहीं कांग्रेस ने गंजेंद्र सिंह शेखावत का ये वीडियो अपने ट्वीटटर हैंडल पर भी शेयर किया है. साथ ही बीजेपी और शेखावत पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने वीडियो किया शेयर
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा " राजस्थान की जनता के लिए ये बीजेपी की कुंठित सोच का प्रमाण है. ईआरसीपी का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले गंजेंद्र सिंह शेखावत का ये हल्का आचरण देखिए. सत्ता के लालची कह रहे हैं, ईआरसीपी बना दूंगा, 46 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो. " वहीं इस मामले पर गंजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईआरसीपी के मूल मुद्दे से ध्यान भटका रही है.
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी पर मुझसे पूछा गया तो मैनें कह दिया कि हमारी सरकार आने पर इसे लेकर आएंगे. उस समय राजेंद्र राठौड़ भी साथ में थे. हमारी सरकार आएगी तब नदी जोड़ो परियोजना का व्यापक स्वरूप स्वीकर करेंगे.