BJP Jan Aakrosh Yatra: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई. यह रथ यात्रा राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी. राज्य स्तर से रथ को 2 दिसंबर को रवाना किया गया था. वहीं 3 दिसंबर को यह यात्रा प्रदेश के सभी जिला स्तर से मंडल स्तर पर जाएगी. उदयपुर में इस आक्रोश यात्रा के सभा कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, उदयपुर शहर विधायक और राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि पहले मैं और मेरे पिता कांग्रेस को ही वोट देते थे. यही नहीं उन्होंने अपने बड़बोले व्यवहार पर लोगों से मांफी भी मांगी. 


क्या कहा गुलाब चंद कटारिया ने?


गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं. मुझे कहीं डिसिप्लिन की कमी दिख जाती है तो मुझे गुस्सा आ जाता है. इसी कारण कभी-कभी मैं आप लोगों को कड़वे शब्द कह देता हूं. उन्होंने कहा कि आज हमारी पार्टी, जो देश और दुनिया की नंबर वन पार्टी बनी है, इसके पीछे जड़ में कुछ है तो उसका डिसिप्लिन है, उसका समर्पण है, देश की जनता के प्रति प्यार है. उन्होंने कहा कि हम जनता के दर्द को अपना दर्द समझते हैं. किसी दिन कांग्रेस भी एक अच्छी पार्टी थी, आपके और मेरे पिताजी भी उसी को वोट देते थे. हम सब भी उसी का झंडा लेकर नारे लगाते थे, लेकिन आज वो एक कोने में क्यों घुसी है, क्योंकि उसमें डिसिप्लिन नाम की कोई चीज नहीं है. 


कांग्रेस को एक खानदान का राज बना दिया


नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस को एक खानदान का राज बना दिया गया. पूरे देश को भ्रष्टाचार की भट्टी में जला दिया गया, तुष्टिकरण से देश को तोड़ डाला, आश्रय देकर गुंडों का अड्डा बना दिया गया, चारों तरफ बम-बारी फुट रही थी. इसी कारण एक अच्छी भली पार्टी कोने में घुस गई. उन्होंने कहा कि आप अबकी बार जोर मारोगे तो इसको साफ कर दोगे. जब तक अपने दिल मे आक्रोश नहीं होगा तो जनता का काम कैसे करोगे. उन्होंने कहा कि हमारे मन में अभी की परिस्तिथियों का आक्रोश नहीं होगा तो जनता को कैसे आक्रोशित करेंगे. बता दें कि 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 200 रथ जयपुर से निकले थे, जो हर विधानसभा में पहुंचे. उदयपुर की बात करें तो यहां 8 विधानसभा हैं जहां यह रथ जाएंगे.


G-20 Summit: राजस्थान की दाल-बाटी समेत 20 देशों के राजनयिकों को परोसे जाएंगे ये फेमस व्यंजन, यहां पढ़ें पूरा मैन्यू