Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे पर दिया ऐसा बयान, जिससे सुनना आप भी पसंद नहीं करेंगे
Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने विवादित बयान देते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम अशोक गहलोत का मजाक उड़ाया है. सरदारशहर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दोनों पर व्यक्तिगत बयान दिया.
Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) अगले साल के अंत में होने हैं, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. सियासत गर्माने के लिए बयानों में तल्खी भी साफ देखी जा रही है. कई नेताओं के बिगड़े बोल राजनीतिक गलियारों में बेचैनी का माहौल बना रहे हैं. आने वाले दिनों में व्यक्तिगत हमले और तेज होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने सरदारशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बारे में व्यक्तिगत बयान दे दिया. ऐसा बयान जो आप और हम सुनना भी पसंद नहीं करेगे. इतना ही नहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक महिला हैं. हनुमान बेनीवाल एक महिला के खिलाफ विवादित बयान देने से भी नहीं चूके.
वसुंधरा राजे पर बेनीवाल ने दिया विवादित बयान
सांसद हनुमान बेनीवाल सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में गांव में जाकर सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने बिगड़े बोल का इस्तेमाल किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में बेनीवाल ने कहा कि, "वह तो दारूडी (शराबी) हैं, जिसे आप लोगों ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया दिया. वो दारू पीकर पड़ (गिर) जाती हैं. उससे चला भी नहीं जाता था. उसे आपने मुख्यमंत्री रख दिया."
बेनीवाल ने सीएम गहलोत की नक्ल कर उड़ाया मजाक
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मिमिक्री करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गहलोत को बोलना ही नहीं आता है. उन्होंने सभा में मौजूद समर्थकों से पूछा कि क्या उन्हें गहलोत का भाषण समझ में भी आता है? बेनीवाल बोले, "मैं पहले विधानसभा में आगे ही बैठता था और आगे बैठकर गहलोत का भाषण सुन रहा था. मुझे समझ में नहीं आया, तब मैंने कहा साहब आप बोल क्या रहे हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है." बेनीवाल ने आगे कहा, "गहलोत ने मुझे कहा कि आप मेरा मजाक उड़ा रहे हो, तो मैंने कहा मुझे तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है."
इसके बाद बेनीवाल ने बताया, " गहलोत ने मुझे बोला कि आप मुझे जानबूझ कर ऐसी बात कह रहे हो. इसपर मैंने कहा कि आप ढंग से पढ़ो, तो समझ में आएगा. इसके बाद सबने कहा कि यहां ऐसे ही चलता है. तो मैंने पूछा- तो समझते क्या हैं? सबने बोला कुछ समझ नहीं आता. इसपर मैंने कहा कि तभी तो वो फिर से मुख्यमंत्री बन जाता है."
यह भी पढ़ें: Gehlot vs Pilot: सचिन पायलट की गांधी परिवार से बढ़ रही नजदीकी, इसलिए बैचेन हो रहे गहलोत! सता रहा यह डर