Rajasthan Politics: जयपुर में आखिर क्यों धरने से उठकर किरोड़ी लाल मीणा ने लगाई दौड़? साथ में दौड़े और लोग भी
Rajasthan: पिछले पांच दिनों से किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है. टेंट लगा है और बड़ी संख्या में लोग बैठे हैं. सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री ने उनसे से फ़ोन पर बात भी की, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही.
![Rajasthan Politics: जयपुर में आखिर क्यों धरने से उठकर किरोड़ी लाल मीणा ने लगाई दौड़? साथ में दौड़े और लोग भी Rajasthan Politics Jaipur Kirori Lal Meena Why Run From Dharna People Also Ran Together ANN Rajasthan Politics: जयपुर में आखिर क्यों धरने से उठकर किरोड़ी लाल मीणा ने लगाई दौड़? साथ में दौड़े और लोग भी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/49e51ef669151a9ffacda6bfbed9a18e1674911298060650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kirori Lal Meena on Strike: बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का घाट की घुणी पर शनिवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा. जहां एक तरफ सरकार उन्हें आश्वासन दे रही है, वहीं किरोड़ी लाल बिना ठोस कार्रवाई के मानने वाले नहीं दिख रहे. शनिवार को उन्होंने कुछ समय के सड़क पर दौड़ लगाकर इस बात का संकेत दे दिया है कि अभी आगे और लड़ाई जारी रहेगी. जब किरोड़ी लाल मीणा सड़क पर दौड़े, तो वहां मौजूद सभी दौड़ने लगे. साथ में दौड़ रहे लोगों ने नारा लगाया कि राजस्थान का एक ही लाल किरोड़ी लाल.
24 जनवरी से चल रहा धरना
जानकारी हो कि पिछले पांच दिनों से किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है. वे अपनी मांगों पर डटे हैं. धरना स्थल पर टेंट लगा है और बड़ी संख्या में लोग किरोड़ी के साथ बैठे हैं. सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री ने उनसे से फ़ोन पर बात भी की, लेकिन बात बनती हुई नहीं दिख रही. 24 जनवरी को दौसा से सुबह 11 बजे किरोड़ी लाल मीणा हजारों लोगों के साथ जयपुर के लिए निकले थे.
किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समर्थकों के साथ पुलिस ने जयपुर से 15 किमी पहले ही घाट की घुणी पर रोक लिया. तब से वे वहीं धरने पर बैठे हैं. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने धरना स्थल पर जाकर किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की. लेकिन, वे तभी यहां से उठेंगे जब सरकार से उन्हें लिखित आश्वासन मिलेगा.
ये हैं किरोड़ी लाल मीणा की मांगें
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई, कांस्टेबल, वरिष्ठ अध्यापक आदि की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इन मांगों को लेकर राज्यसभा में भी अपनी बात रखी थीं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी किरोड़ी लाल धरने पर बैठ गए थे. उन्होंने तब भी सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. सांसद ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा.
किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया है कि 'प्रदेश के युवाओं के साथ पेपर लीक के मगरमच्छों के खिलाफ कदमताल मिलाते हुए युवाओं का ये जोश ही आगामी दिनों में सरकार के होश उड़ायेगा. चारों ओर से प्रताड़ित, निराश और हताश प्रदेश के युवा सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. इस दौरान शनिवार को धरना स्थल पर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा मौजूद थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)