Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने एक बार फिर राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot)  को कांग्रेस छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए. बता दें कि 2018 में चुनावी जीत के बाद अशोक गहलोत और पायलट गुट के बीच सीएम कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही थी, तो उस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि सचिन पायलट को सीएम बनाना चाहिए.


हिम्मत दिखाकर आगे बढ़ें सचिन पायलट - बेनीवाल


हनुमान बेनीवाल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा, 'सचिन पायलट को पार्टी छोड़कर नई पार्टी बनानी चाहिए. सचिन पायलट अपने समाज और अन्य समाज सहित नौजवानों में लोकप्रिय हैं. अब उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए जो हिम्मत करता है वही आगे बढ़ता है. पायलट को अलग पार्टी बना कर प्रयास करने चाहिए नहीं तो ऐसे ही चलता रहेगा. अशोक गहलोत सीएम बने रहना चाहते हैं और पायलट सीएम बनना चाहते हैं. उनको जनता की कोई फिक्र नहीं है. 2018 में गहलोत और पायलट के बीच चल रही खींचतान के दौरान मैंने कहा था कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.'


हमारी टक्कर बीजेपी से है - हनुमान बेनीवाल


आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने वहीं 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में आरएलपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आरएलपी का सीएम बनेगा तभी राजस्थान की जनता को राहत मिलेगी. आगामी राजस्थान विधानसभा के चुनाव में पार्टी मैदान में उतरेगी. हमारी पार्टी की टक्कर बीजेपी से है, कांग्रेस  तीसरे नंबर पर रहेगी. बेनीवाल ने कहा कि वह 2023 के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर अन्य किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें -


Kota News: निरीक्षण के लिए पहुंचे कोटा मंडल रेल प्रबंधक से मिलने की मांग करने लगे लोग, रेलवे ट्रैक किया जाम