Rajasthan Politics: कांग्रेस (Congress) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने राजस्थान कांग्रेस और सरकार में सबकुछ ठीक होने का संदेश दे दिया है. उन्होंने सभी को एकजुट रहने और दिखने की बात भी कही है. इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दी है, यदि किसी मंत्री ने गुटबाजी या बयानबाजी की तो 24 घंटे में उसे हटा दूंगा. यह बयान यहां की सियासत और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या ऐसा हो पाएगा? क्योंकि इसके पहले भी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 48 घंटे में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मामले को सुलझाने की बात कही थी. जो हो न सका. अब फिर 48 की जगह 24 घंटे की चेतावनी ने एक बार फिर से नई बहस छेड़ दी है. जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा तक सभी में खुद अनुशासन दिखेगा, लेकिन उसके बाद एक बार फिर बगवात तेज होगी.


वहीं 25 सितंबर के बाद से दो मंत्री ज्यादा मुखर होकर बोल रहे हैं. ये दोनों मंत्री कांग्रेस पार्टी में एक नया शिगूफा भी छेड़ देते हैं, जिससे यहां की सियासत में तूफान आने लगता है. इसी बात को लेकर इशारों में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतापसिंह खाचरियावास और सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की के लिए संदेश भी दे दिया है. जबकि, उस बैठक में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा मौजूद नहीं थे. वेणुगोपाल ने कठोर होकर कहा कि यदि किसी मंत्री ने गुटबाजी या बयानबाजी की तो 24 घंटे में उसे हटा दूंगा. उन्होंने नसीहत भी दे डाली और कहा, मंत्रियों को अपने विभागों की तरफ ध्यान देना चाहिए.
 
हरीश ने दिखाई 'बगावत'
बैठक के दौरान बाड़मेर के बायतु के विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि किसी के मन में कोई बात है तो वह कहेगा ही. इस पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, आपके मन में कुछ है बोलें दें. चौधरी ने कहा कि मेरे मन में बहुत कुछ है, लेकिन मैं यात्रा समाप्त होने के बाद बोलूंगा. वेणुगोपाल के लहजे को भांप कर चौधरी समेत अन्य नेताओं ने वहां चुप्पी बना ली. वेणुगोपाल ने निर्देश दिए कि सभी नेता पार्टी के अनुशासन में रहें, यदि किसी ने गड़बड़ की तो फिर वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें, लेकिन हरीश की ये बात कहीं-कहीं आने वाले दिनों में बगावत तेज होने का संकेत है.


यात्रा में सबकुछ दुरुस्त होगा
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर टेंट व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन के लिए कहा कि सबकुछ बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि नेताओं ने एकजुटता के साथ भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने और राहुल गांधी के उद्देश्य को पूर्ण के लिए तैयार हैं. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के साथ ही साल 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पुनः बनाने के लिए सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता संकल्पित हैं. वहीं केसी वेणुगोपाल ने सभी नेताओं को निर्देशित किया कि भारत जोड़ो यात्रा देश और समाज को जोड़ने के लिए है. साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के साथ ही समाज में फैल रहे वैमनस्य को समाप्त करने के लिए निकाली जा रही है.


इसे सफल बनाना सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का दायित्व और बढ़ जाता है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश से सांसद होने के कारण राजस्थान में यात्रा अभूतपूर्व निकले और राजस्थान चरण पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ रहे इसका दायित्व निभाना है.



इसे भी पढ़ेंः-


Watch: 'जब राहुल गांधी ने कह दिया तो...', सचिन पायलट की मौजूदगी में ताजा विवाद पर बोले सीएम अशोक गहलोत