(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या इस्तीफा देंगे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा? राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिया ये जवाब
Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा कि मीणा एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके साथ बातचीत की जाएगी.
Kirodi Lal Meena Resignation Controversy: राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की बात पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल पार्टी के बड़े नेता है वह एक जिम्मेदार व्यक्ति है, उनके साथ बैठ कर बातचीत कर ली जाएगी.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के ट्वीट को जवाब देते हुए लिखा कि बाबा ने कहां "रघुकुल रीत" है मानी टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी !.
VIDEO | “There is nothing like this. Kirodi Lal ji is a senior leader. We will sit and have a conversation,” says Rajasthan BJP president CP Joshi on the reports that party leader Kirodi Lal Meena may resign from the Minister position.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/4cEV5mMR4L
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन यानी 4 जून को मंत्री किरोड़ी लाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर रामचरितमानस के एक चौपाई को कोट करते हुए लिखा था, ''रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई.'' को लिख कर शेयर किया था.
बाबा ने कहां "रघुकुल रीत" है मानी
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) June 13, 2024
टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी ! https://t.co/cqII87SXZJ
4 सीटों पर बीजेपी को हार का करना पड़ा सामना
किरोड़ी लाल मीणा का पूर्वी राजस्थान में अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है. पूर्वी राजस्थान के 7 सीटों में बीजेपी ने 3 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाइ. वहीं 4 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव, दौसा में कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा, धौलपुर-करौली में कांग्रेस के भजनलाल जाटव तो टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: 'भावुक हो गया था...', उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले गिरफ्तार