Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के बाद 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होंगे. अगला लोकसभा चुनाव कई मायनों में खास होगा. विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन आकार ले रहा है. आने वाले समय में ये गठबंधन क्या चुनावी प्रभाव छोड़ता है ये देखना भी दिलचस्प होगा. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. राजनीतिक रूप से ये राज्य दलों के लिए बेहद अहम है. इस बीच इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एक सर्वे सामने आया. इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो राजस्थान में किसके खाते में कितनी सीटें जाएंगी. सर्वे का प्रसारण 28 जुलाई को किया गया था.


क्या कहता है सर्वे का आंकड़ा?


सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, अगर लोकसभा चुनाव होते हैं बीजेपी के खाते में राजस्थान का 49 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. वहीं 40 फीसदी सीटें सत्तारूढ़ कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है. अन्य को 11 फीसदी सीटें मिलने का अनुमान सर्वे में जताया गया है. सर्वे में राजस्थान के रीजनवार आंकड़ों को भी दिखाया गया था. हड़ौती में बीजेपी को छह सीटे तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकता है. मारवाड़ में दो सीटें कांग्रेस तो पांच सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. मेवाड़ रीजन में सात सीटें बीजेपी जीत सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को एक सीट मिलती नजर आ रही है. शेखावटी में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है और यहां की तीनों सीटें उसके खाते में जा सकती हैं. 


Rajasthan Election 2023: बसपा ने राजस्थान में दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, इन नेताओं को मिला मौका


सर्वे में किसे कितनी सीट?


इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे की मानें तो बीजेपी को राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 21 सीटें मिल सकती हैं. वहीं चार सीटों पर कांग्रेस का परचम लहरा सकता है. अगर सर्वे के आंकड़ों की तुलना 2019 के लोकसभा चुनाव से करें तो कांग्रेस को चार सीटों का फायदा हो रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 24 तो वहीं एक सीट पर बीजेपी के सहयोग से हनुमान बेनीवाल ने जीती थी.