एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Politics: कल उदयपुर दौरे पर रहेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जानें किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा?
Rajasthan News: अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला सुबह 9:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे.
उदयपुर में लगातार वीवीआईपी मूवमेंट हो रहा है. पिछले सप्ताह ही मध्य प्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल और दोनों राज्यों के आईएस और आईपीएस शामिल हुए थे. अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर आएंगे. राज्यपाल की बैठक में जहां राजस्थान-मध्यप्रदेश के जिलों की बॉर्डर समस्या और उनके समाधान को लेकर बातचीत हुई थी. वहीं अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला छात्रों से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं.
एक दिन में दो यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे अध्यक्ष बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक ही दिन में दो यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और यहां बच्चों को विभिन्न विषयों और संबोधित करेंगे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहेंगे. ओम बिरला सुबह उदयपुर पहुंचे जाएंगे जहां एक के बाद एक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे. पहले गीतांजलि यूनिवर्सिटी जाएंगे और फिर मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी जाएंगे.
ओम बिरला के दौरे की पूरी डिटेल
लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला सुबह 9:30 बजे हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे. कुछ देर सर्किट हाउस रुकने के बाद वे सुबह 11:00 बजे गीतांजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे. यहां वे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ उनका मार्गदर्शन भी करेंगे.
स्पीकर बिरला दोपहर 2:30 मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगे, जहां वे विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से आयोजित लीडरशिप कॉन्क्लेव 2023 में सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी उनके साथ रहेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद स्पीकर बिरला मंगलवार शाम ही सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion