एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' से भी दूर किए गए गहलोत के ये 3 खास नेता, कम की जा रही सियासी ताकत
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के लिए 33 सदस्यीय राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस लिस्ट में छठवें नम्बर पर सचिन पायलट और सबसे पहले प्रभारी महासचिव का नाम है.
Rajasthan Bharat Jodo Yatra List: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने एक लिस्ट जारी है. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खास तीन नेताओं के नाम नहीं होने से सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम अशोक गहलोत के खास दो मंत्री और धर्मेंद्र राठौड़ (Dharmendra Rathore) को पहले सरदार शहर के उपचुनाव के स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर रखा गया और अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा से भी दूर किया गया है.
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के लिए 33 सदस्यीय राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस लिस्ट में छठवें नम्बर पर सचिन पायलट और सबसे पहले प्रभारी महासचिव का नाम है. पिछले चार साल से हर मौके पर प्रमुख भूमिका निभाने और आगे रहने वाले महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ अब संकट में दिखाई दे रहे हैं. इन्हें सभी प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रमों से बाहर किया जा रहा है. पहले उपचुनाव और अब भारत जोड़ो यात्रा से इन्हें दूर किया गया है. इन नेताओं पर कार्रवाई न होने से बड़ी संख्या में नेता नाराज भी चल रहे थे. अब इसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं. नोटिस के बाद भी कार्रवाई न होने से कई विधायकों ने सवाल खड़े किए थे.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं दिव्या मदेरणा, राहुल गांधी के साथ मिलाए कदम से कदम
जानिए किन्हें मिली है जिम्मेदारी?
लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रभारी महासचिव, मुख्यमंत्री, गोविन्द राम मेघवाल को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान का संयोजक बनाया गया है. सचिन पायलट और जुबेर खान को भारत जोड़ो यात्रा समिति का सदस्य बनाया गया है. रघुवीर मीणा, हरीश चौधरी, डॉ. रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉ. चन्द्रमान, हेमाराम चौधरी, भारत जोड़ो यात्रा के प्रचार समिति का अध्यक्ष अशोक चांदना को बनाया गया है. रामलाल जाट को टेंट व्यवस्था का अध्यक्ष, प्रताप सिंह खाचरियावास को यातायात-ट्रांसपोर्ट व्यवस्था समिति का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रभारी महासचिव, मुख्यमंत्री, गोविन्द राम मेघवाल को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान का संयोजक बनाया गया है. सचिन पायलट और जुबेर खान को भारत जोड़ो यात्रा समिति का सदस्य बनाया गया है. रघुवीर मीणा, हरीश चौधरी, डॉ. रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉ. चन्द्रमान, हेमाराम चौधरी, भारत जोड़ो यात्रा के प्रचार समिति का अध्यक्ष अशोक चांदना को बनाया गया है. रामलाल जाट को टेंट व्यवस्था का अध्यक्ष, प्रताप सिंह खाचरियावास को यातायात-ट्रांसपोर्ट व्यवस्था समिति का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
आवास व्यवस्था समिति का अध्यक्ष भजन जाटव, महेन्द्रजीत मालवीय को सांस्कृतिक समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. महेन्द्र चौधरी को प्रशासन समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. आर सी चौधरी और स्वर्णिम चतुर्वेदी को मीडिया समिति की जिम्मेदारी, ममता भूपेश को महिला यात्री व्यवस्था समिति का अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. परसादीलाल मीणा को चिकित्सा व्यस्था समिति और ललित तूनवाल और रामसिंह कस्वा को पंजीकरण और पास समिति की जिम्मेदारी दी गई है. प्रमोद जैन भाया को भोजन व्यवस्था समिति और भंवर सिंह भाटी को पानी और बिजली व्यवस्था अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. लालचंद कटारिया को यात्रा संचालन समिति और मुस्तान मसीह को कंट्रोल रूम का अध्यक्ष बनाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
दिल्ली NCR
Advertisement