Rajasthan Politics: भगवान श्रीराम की तुलना राहुल गांधी से करने पर सियासी उबाल, बीजेपी ने जताया कड़ा ऐतराज
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अभी देर है लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किए जाने पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है.
Rajasthan News: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से एक साल पहले ही राजनीतिक गलियारों में वाद-विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP)और कांग्रेस (Congress) में नए-नए मुद्दों और बयानों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने एक बयान में कहा ''भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भगवान श्री राम से भी ज्यादा पैदल चलेंगे.'' उन्होंने यह बयान लालसोट के बगड़ी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए दिया. मंत्री मीणा ने कहा ''भगवान राम तो अयोध्या से श्रीलंका तक ही पैदल गए थे, लेकिन राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल जा रहे हैं. वे 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. इतनी लंबी पदयात्रा न पहले कभी निकली और न आगे कोई निकाल पाएगा.''
बीजेपी ने किया पलटवार
चिकित्सा मंत्री के बयान पर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सवाल किया कि राहुल गांधी भगवान राम से बड़े कैसे हो सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि "कांग्रेस के नेताओं ने भगवान चुनने में हमेशा गलती की है. उसी की सजा आज पूरा देश इस पार्टी को दे रहा है."
राठौड़ बोले- 'यह संस्कृति का अपमान'
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि "कांग्रेस सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा का यह कहना कि भगवान श्री राम ने 14 साल के वनवास में जितनी पैदल यात्रा की थी, उससे ज्यादा राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं, यह हमारी संस्कृति का अपमान है. प्रभु श्री राम का अपमान है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तुलना राहुल गांधी से करके मंत्री मीणा ने गांधी परिवार की चापलूसी करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तो मंत्री का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए."
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने दिवाली पर बेरोजगारों को दी बड़ी सौगात, 46 हजार पदों पर होगी शिक्षक भर्ती