राजस्थान के मंत्री परसादी लाल मीणा के विवादित बोल- BJP के तीन नेताओं को बताया 'दलाल'
मंत्री परसादी लाल मीणा ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त से सरकार गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम तो बीजेपी के मामलों में नहीं बोलते तो ये क्यों बोलते हैं.
Rajasthan News: राहुल गांधी की चार दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी. यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्रियों का कोटा आने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कोटा पहुंचे चिकित्सा व प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने बीजेपी नेताओं को 'दलाल' बता दिया. आबकारी मंत्री सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सतीश पूनिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत और राजेन्द्र सिंह राठौड़ सरकार को गिराने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हम इनके मामलों में नहीं बोलते तो आखिर ये क्यों कांग्रेस के आंतरिक मामलों में इंटरेस्ट रखते हैं? उन्होंने कहा कि हमारे नेता बीजेपी के अंदरूनी मामलों में बोलते नहीं हैं.
'केंद्र के इशारे पर सरकार गिराने की साजिश'
पत्रकारों ने मीणा से पूछा कि बीजेपी नेता किसके साथ सरकार गिराने में लगे हुए हैं, क्या कांग्रेस में कोई 'गद्दार' है? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि ये बीजेपी के तीनों नेता ही बता सकते हैं. राजस्थान के मंत्री ने केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गिराने के मिशन में लगी है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में कोई विरोधाभास नहीं है. राहुल गांधी सबके सर्वोमान्य नेता हैं, सब उनका आदेश मानते हैं. हम सभी एक साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.
राहुल गांधी की यात्रा पर बोले परसादी लाल मीणा
उन्होंने कहा कि देश को अखंड रखने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है. यात्रा का देश भर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आम जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है. परसादी लाल मीणा ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की वजह से लोकतंत्र खतरे में है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार गिरा दी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, खरीद फरोख्त के कारण सरकारें गिराई जा रही हैं. इन्होंने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया नहीं निभाया, 15 लाख अकाउंट में नहीं आए, काला धन नहीं आया. किसानों के पूछे गए सवाल पर कहा कि कर्ज माफ कर दिया है. लहसुन की खरीद के लिए केन्द्र सरकार ने अनुमति नहीं दी.