Rajasthan Rajya Sabha Election Politics: राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने शुक्रवार को कहा कि बीएसपी (BSP) से कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए 6 विधायकों को वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे. गुढ़ा ने कहा कि, ''ये सच बात है कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला.'' गुढ़ा का ये बयान सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है. कांग्रेस चुनाव से पहले पार्टी और समर्थक विधायकों को एकजुट रखने का प्रयास कर रही है. गुढ़ा बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने उदयपुर (Udaipur) में आयोजित कांग्रेस के 'शिविर' में हिस्सा नहीं लिया बल्कि जयपुर (Jaipur) में ही हैं. 


पूरे नहीं हुए वादे 
गौरतलब है कि, बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले 6 विधायक राजेंद्र गुढ़ा, लखन मीणा, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगिंदर अवाना और वाजिब अली सितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कुछ वादे किए थे जिन्हें वो पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि, ''राजनीति में जो प्रतिबद्धता हो वो पूरी होनी चाहिए. अजय माकन हमारे प्रभारी हैं, उन्होंने मुझसे कुछ प्रतिबद्धताएं की थी लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया.''


जानें समीकरण 
उल्लेखनीय है कि, राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा. कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ 2 सीटें और बीजेपी 71 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है. 2 सीटों के बाद कांग्रेस के पास 26 अधिशेष और बीजेपी के पास 30 अधिशेष वोट होंगे. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 वोट चाहिए. 


ये भी पढ़ें:


Ashok Gehlot On 2024 Elections: अशोक गहलोत बोले- 2024 चुनावों में चुनौतियों का सामना करने के लिए कांग्रेस को जरूरत है...


Rajasthan Politics: संदीप यादव बोले राज्यसभा चुनाव में एक जगह वोट डालेंगे BSP विधायक, जानें बड़ी बात